बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब दोबारा मां बनने के बाद से अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर फिर से एक्टिव हो गई हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर वे पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स साझा करती रहती हैं.
दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद सभी की नजर उन्हीं पर रहती हैं. तैमूर की तरह ही लोग उन्हें भी देखना चाहते हैं. करीना भी फैंस को निराश नहीं करतीं और अपने छोटे बेटे की झलक फैंस संग हमेशा साझा करती रहती हैं.
हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेह की और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें करीना ने वेकेशन के दौरान की फोटोज को भी शामिल किया है. करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीरें साझा की हैं.
करीना ने अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने जेह की भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक खिलौने के साथ खेलता नजर आ रहा है. जेह की फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- 'फॉरएवर मूड.'
बता दें कि करीना कपूर खान अपनी फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई थीं. वेकेशन से तो वे वापस आ गई हैं मगर लगता है वे अपनी इस ट्रिप को बहुत मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रिप के दौरान की फोटोज शेयर कर रही हैं.
दूसरी बार मां बनने के बाद करीना इस खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी किताब के जरिए अपने दूसरे प्रेग्नेंसी फेज के अनुभवों को लोगों संग साझा किया वहीं दूसरी तरफ वे जेह के साथ भी अपनी क्यूट बॉन्डिंग की झल्कियां देती रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. प्रेग्नेंसी फेज में भी करीना ने फिल्म की शूटिंग की थी और सभी ने उनकी प्रशंसा भी की थी. उनके हसबेंड सैफ अली खान ने भी इस दौरान वाइफ को खूब सपोर्ट किया था.