करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक फैशन डीवा हैं. करीना को बी-टाउन की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है. करीना जो पहनती हैं वही फैशन वर्ल्ड में ट्रेंड करने लगता है. प्रेग्नेंसी के दिनों में भी करीना ने अपने फैशन से जो नया ट्रेंड सेट किया है उससे हर कई वाकिफ है.
करीना सिर्फ रॉयल खानदान की बेटी ही नहीं हैं, बल्कि वो एक रॉयल फैमिली की बहू भी हैं. यही वजह है कि करीना के शौक भी बेहद रॉयल हैं.
करीना की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें वो अपना कीमती मोबाइल फोन फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
बता दें कि करीना के हाथ में जो फोन दिखाई दे रहा है वो iPhone सीरीज का iPhone 12 Pro मोबाइल फोन है. करीना के इस फोन की कीमत करीब 1.20 लाख से 1.35 लाख के बीच है. बता दें कि हर मॉडल की कीमत अलग-अलग होती है.
करीना के लुक की बात करें तो वो सिंपल ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं. बालों में उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है. नो मेकअप लुक में भी करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म रामायण में अपने किरदार को लेकर खूब सूर्खियां बटोरीं. दरअसल, करीना ने इस फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये फीस की मांग की थी, जिसके बाद हर जगह हलचल मच गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करीना को कई यूजर्स ने सीता के किरदार के लिए इतनी रकम मांगने पर ट्रोल भी किया था.