scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना कपूर ने गर्लगैंग के लिए रखी स्पेशल पार्टी, देखें तस्वीरें

करीना कपूर खान
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले हैं. दोनों फिलहाल बांद्रा के फॉर्चून हाइट्स में रह रहे हैं.दोनों अपने नए घर में जल्द ही प्रवेश करने वाले हैं, इसी मौके पर करीना कपूर ने अपने पुराने घर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया. जिसमें उनके कुछ खास दोस्त शामिल थे. 

करीना कपूर खान
  • 2/8

हाल ही में करीना कपूर ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और मल्लिका भट्ट साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में करीना और उनकी दोस्त पार्टी करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में करीना कपूर खान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. जिसमें उन्होंने येलो कफ्तान पहना हुआ है. तस्वीर में आप करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और मल्लिका भट्ट को हंसते हुए देख सकते हैं. 

करीना कपूर खान
  • 3/8

बता दें करीना और उनके दोस्तों को एक साथ कई बार देखा जाता है. वे अकसर अपना टाइम एक साथ बिताती हैं. सारे ही अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करती हैं. इस फोटो से पहले भी करीना ने एक तस्वीर शेयर की थी. जिसका कैप्शन करीना ने रीयूनाइटेड दिया था. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/8

मलाइका अरोड़ा ने अभी कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी दिख रही हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है. दोनों काफी फनी मूड में हैं. उनकी ये तस्वीर एक घंटे पहले पोस्ट की गई थी. जिसको 1 लाख बार देखा जा चुका है. 

सैफ अली खान
  • 5/8

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने नए घर के बारे में जिक्र किया, उन्होंने कहा "हमारे नए घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके लिए मैं ये देख रहा हूं कि चीजें कैसे साथ आ रही हैं, नाकि अपनी सहूलियत. मैं अपने परिवार के साथ इस समय का आनंद ले रहा हूं. 

करीना कपूर खान
  • 6/8

उन्होंने आगे बताया मेरी बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल कभी-कभी आते हैं. मेरी दूसरी बहन सबा अली खान मुंबई में रहती हैं. केवल मेरी मां (शर्मिला टैगोर) दिल्ली में एक किराए के अपार्टमेंट में हैं.

करीना कपूर खान
  • 7/8

करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थीं. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ इरफान खान ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म में करीना कपूर खान पुलिस अफसर के किरदार में नजर आई थीं. 

करीना कपूर खान
  • 8/8

करीना कपूर खान इस समय प्रेग्नेंट हैं और वे 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. प्रेगनेंसी के दौरान करीना कपूर ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम किया है. फिल्म में वह आमिर खान के साथ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement