बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इनदिनों अपनी प्रग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही बहन करिश्मा कपूर के साथ फोटोशूट कराया था. इस दौरान की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस को एथनिक आउटफिट में स्पॉट किया गया.
करीना कपूर खान को हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस कार से उतरीं और कैमरे के सामने उन्होंने पोज भी दिए. अपने गेटअप से करीना फेस्टिव मोड में नजर आ रही हैं.
करीना कपूर खान व्हाइट एंड रेड सलवाल सूट में नजर आईं और उन्होंने सफेद रंग का मास्क भी पहन रखा था. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
लाल दुपट्टा और गोल्डन कोल्हापुरी स्लिपर्स उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहे थे. उन्होंने पोनी टेल भी बनाई हुई थी.
करीना कपूर खान इस समय प्रेग्नेंट हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने घर पर ही फोटोशूट कराया था और बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.
करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और इसकी कल्पना मात्र से ही वे काफी खुश महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस कई सारी पोस्ट के जरिए दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने लग गई हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर के वापस लौटी हैं. फिल्म में वे आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी.