scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना कपूर का प्रेग्नेंसी फैशन, स्टाइलिश के साथ सुपर कम्फर्टेबल, देखें Photos

करीना कपूर खान
  • 1/9

करीना कपूर खान फैशन को बहुत बढ़िया तरह से समझती हैं और अक्सर अपने आउटफिट्स से फैंस को फैशन गोल्स देती आई हैं. साधारण दिनों के साथ-साथ प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने अपनी आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट किए हैं और साबित कर दिया है कि वह फैशन क्वीन हैं.

करीना कपूर खान
  • 2/9

करीना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में ड्रेसेज से लेकर कफ्तान तक काफी कुछ पहना है. पिछली बार वह ज्यादातर स्टाइलिश और ग्लैमरस आउटफिट में दिखी थीं. हालांकि इस बार वह कंफर्ट को महत्व दे रही हैं. करीना अपने रेडियो शो पर यह बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने दिखी थीं. 

करीना कपूर खान
  • 3/9

करीना कपूर खान पहले ही साफ कर चुकी हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना बहुत बड़ी बात नहीं होती. अपने रेडियो शो के लिए वह हर हफ्ते नए अवतार में नजर आती हैं. करीना का यह लुक उनके बेस्ट लुक्स में से एक रहा है. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/9

टाइट आउटफिट्स की जगह इस बार करीना कपूर ने लूज और स्टाइलिश कपड़ों को महत्व दिया है. वह ब्राइट कलर के आउटफिट्स तो पहन ही रही हैं, साथ ही सादे कलर्स और पस्टेल पैलेट के कपड़े भी उन्होंने पहने हैं. 

करीना कपूर खान
  • 5/9

कफ्तान इस बार करीना कपूर खान के पर्सनल फेवरेट रहे है. उन्हें लगभग हर पार्टी में कफ्तान पहने देखा गया है. इतना ही नहीं कोरोना लॉकडाउन में वह अपने घर में भी कफ्तान पहनकर डांस करती नजर आई थीं. 

करीना कपूर खान
  • 6/9

हाल ही में करण जौहर के बच्चों की पार्टी में भी करीना ने पेस्टल ग्रीन कलर का कफ्तान पहना था. यह ऑउटफिट बेहद खूबसूरत और कम्फर्टेबल था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

करीना कपूर खान
  • 7/9

ड्रेसेज पहनने का मतलब यह नहीं है कि करीना कपूर पैंट्स को इग्नोर कर रही हैं. उन्हें ब्लैक स्वेटशर्ट और पैंट पहने देखा गया था. इसके अलावा करीना ने सर्दियों में कई स्टाइलिश स्वेटर भी पहने हैं.

करीना कपूर खान
  • 8/9

अपने शो के लिए करीना ब्राइट कलर के कपड़े पहन रही हैं. ब्राइट ऑरेंज से लेकर ब्लू, ग्रीन और पिंक उनकी पैलेट का हिस्सा हैं. उनकी ड्रेसेज का कोई जवाब नहीं है. 

करीना कपूर खान
  • 9/9

करीना के आउटफिट उनके प्रेग्नेंसी ग्लो को कॉम्पलिमेंट करते आए हैं. बता दें कि करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा. लड़का हुआ है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement