scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जीरो फिगर खोने के डर से सरोगेसी से बच्चा चाहती थीं करीना, ऐसे बदला डिसीजन

करीना कपूर खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे के नाम का खुलासा किया है जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. करीना ने अपने बेटे का नाम जहांगीर रखा है.

करीना कपूर खान
  • 2/9

करीना कपूर खान हमेशा से बोल्ड डिसीजन्स लेने के लिए जानी जाती रही हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर रही हैं और उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूटिंग की है. मगर कहीं ना कहीं एक्ट्रेस के मन में भी इस बात का रिस्क था कि कहीं शादी और प्रेग्नेंसी उनके बॉडी और करियर पर असर ना डाल दे.

सैफ और करीना
  • 3/9

सैफ अली खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर किस तरह से बॉलीवुड में महिलाओं के लिए चैलेंज पुरुषों से अलग होते हैं. कैसे उन्हें शादी और फैमिली प्लानिंग को लेकर हार्ड डिसीजन्स लेने पड़ते हैं क्योंकि इसका वास्ता पूरी तरह से उनके करियर के साथ जुड़ा होता है.

Advertisement
सैफ और करीना
  • 4/9

सैफ ने कहा कि- हमारी इंडस्ट्री में कुछ चीजों का तनाव तो महिलाओं पर बना रहता है. आखिरकार अंत में यही मायने रखता है कि आप कैसी दिखती हैं. जब हमने अपने रिलेशनशिप की शुरुआत की थी तो उस समय करीना साइज जीरो थीं.
 

सैफ और करीना
  • 5/9

उसका काम भी एकदम शानदार चल रहा था और उसकी अपीयरेंस का इसमें बहुत बड़ा हाथ था. प्रेग्नेंसी से आपके शरीर में परिवर्तन तो होता है. उससे वापस पुराने शेप में आने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

करीना कपूर खान
  • 6/9

करीना कपूर खान इन चीजों को लेकर हैरान रहती थीं. जब पहली बार मैंने उससे बच्चों के बारे में बात की तो वो जरा चकित थी और उसने कहा कि शायद वो सेरोगेसी की तरफ झुके. 

करीना कपूर खान, सैफ अली खान
  • 7/9

मगर फिर उसे इस बात का एहसास हुआ कि जीवन में हर चीज के लिए 100 प्रतिशत देना आवश्यक है. जब करीना ने मन बना लिया तो फिर कोई दिक्कत ही नहीं थी. 

तैमूर, जेह संग सैफ अली खान
  • 8/9

बता दें कि करीना कपूर खान को पहला बेटा तैमूर अली खान, साल 2016 में हुआ था. इसके बाद उन्हें साल 2021 में जेह नाम का बेटा हुआ. हाल ही में जेह की पहली फ्रंट फोटो भी सामने आ गई है. 

करीना कपूर खान
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement