scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तैमूर-जहांगीर को मूवी स्टार नहीं बनाना चाहतीं करीना कपूर खान, जानें क्यों?

करीना कपूर खान
  • 1/11

करीना कपूर खान अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी तक के लिए सुर्खियों में रहती हैं. करीना के पास दो बेटे हैं और उनकी दोनों प्रेग्नेंसी के खूब चर्चे हुए थे. अब करीना कपूर खान ने एचटी ब्रंच के साथ अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के बारे में बात की है. आइए बताएं करीना ने क्या कहा.

करीना कपूर खान
  • 2/11

करीना ने बेटों के बारे में बात करते हुए कहा, 'वो अभी मुश्किल से छह महीने का है लेकिन जेह बिल्कुल मेरे जैसा दिखता है और टिम (तैमूर) सैफ के जैसा दिखता है. छह महीने का होने पर टिम को नए चेहरे देखने की आदत नहीं थी, लेकिन जेह इसमें सहज है.' 

करीना कपूर खान
  • 3/11

उन्होंने आगे बताया, 'तैमूर में ज्यादातर सैफ की पर्सनालिटी है और जेह सबका बहुत बढ़िया मिक्स है. टिम टिपिकल सैजिटेरियन (धनु राशि) है. वो क्रिएटिव है, उसे आर्ट पसंद है, कलरिंग और ड्राइंग पसंद है. उसे चीजों को एक्सप्लोर करना पसंद है और वो हर चीज के बारे में जानना चाहता है. जेह पाईसियन (मीन राशि) है. देखते हैं वो बड़ा होकर कैसा बनता है.'

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/11

करीना ने साल 2016 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट करवाया था. तब उनकी प्रेग्नेंसी का आठवां महीना चल रहा था. वह बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने ऐसा किया था. करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है. उन्होंने विज्ञापन संग अपने शो की शूटिंग भी की हुई है.

करीना कपूर खान
  • 5/11

करीना ने इस बारे में बताया, 'जब मैं जेह के साथ पांच महीने की प्रेग्नेंट थी, मैंने आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए रोमांटिक गाना भी शूट किया था.' इसके आगे करीना कपूर खान ने बताया कि वह अपने बेटों को कैसा इंसान बनाना चाहती हैं.

करीना कपूर खान
  • 6/11

करीना कपूर खान ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे बढ़िया जेंटलमैन बनें. मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि उनकी परवरिश अच्छी हुई है, वह अच्छे दिल वाले हैं और तब मैं मानूंगी कि मैंने अच्छा काम किया है. मैं नहीं चाहती कि वो दोनों मूवी स्टार्स बनें. मैं खुश होऊंगी अगर टिम मेरे पास आए और कहे कि मैं कुछ करना चाहता हूं...शायद माउंट एवेरेस्ट चढ़ना है...ये उसकी चॉइस है. मैं बस खड़े होकर अपने बेटों को सपोर्ट करना चाहती हूं.'

करीना कपूर खान
  • 7/11

करीना ने बताया कि वह ऐसी मां नहीं बनना चाहतीं जो अपने बच्चों की जिंदगी में दखल दे. उन्होंने कहा, 'मैं हेलीकाप्टर मॉम नहीं बनना चाहती. मैं चाहती हूं वो गिरें और फिर खुद से सीखें, क्योंकि इसी तरह मेरी मां ने मुझे सीख दी थी. मेरी मां ने कहा था, जो तुम चाहो वो करो, अपनी गलतियां करो और उनसे सीखो क्योंकि ऐसा ही होता है.' 

करीना कपूर खान
  • 8/11

उन्होंने आगे कहा, 'इसी तरह मैं भी अपने दोनों बच्चों को सीख दे रही हूं. जेह तो अभी छोटा है, लेकिन टिम अब इस बात को समझने लगा है. मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ गलत करता है तो वो खुद ही सफाई करेगा. यही तरीका है उन्हें सिखाने का.'

करीना कपूर खान
  • 9/11

तैमूर के जन्म से ही पैपराजी उनके पीछे पड़े है. ऐसे में क्या करीना और सैफ जेह के साथ अलग तरीका आजमा रहे हैं? इसपर करीना ने कहा, 'हां, हमने अभी से ही शुरू कर दिया है. तैमूर के समय में यह बहुत परेशान करते वाला था. हर तरफ बातें हो रही थीं. क्या हो रहा है, उन्होंने क्या नाम रखा है. फिर तैमूर यहां गया है, टिम ये कर रहा है. यह इतना ज्यादा हो गया था कि इस बार मैंने और सैफ ने सोचा कि हम चिल करेंगे. वह सिर्फ बच्चे हैं. तो हमने अभी तक जेह की तस्वीरें पोस्ट नहीं की है, जबकि टिम खुशी से कैमरा के लिए वेव करता है.'

Advertisement
सैफ अली खान
  • 10/11

करीना ने बताया कि सैफ पैपराजी के सामने उनके पोज करने का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा, 'सैफ मुझे हमेशा कहते रहते हैं जब मां खुशी से फोटो खिंचवा रही है तो बच्चे अपनी मां को पोज करते देखेंगे और उसी के नक्शेकदम पर चलेंगे. वो खुद कुछ नहीं समझते हैं. उन्हें एयरपोर्ट लुक्स समझ नहीं आते. वो पायजामे में चले जाएंगे और अपनी फ्लाइट में सहज भी रहेंगे. मैं जेह को इस बात से दूर रखने की कोशिश कर रही हूं. देखते हैं ये कब तक चल पाता है.' 

करीना कपूर खान
  • 11/11

बता दें कि करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. वहीं उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ था. दोनों बच्चों को पाकर करीना और सैफ बेहद खुश हैं.  

फोटो सोर्स: करीना कपूर खान ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement