scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज

करीना कपूर खान फैमिली के साथ
  • 1/11

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' और बेटे जहांगीर के नाम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. तो वहीं, इसी बीच करीना अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 
 

करीना कपूर खान और सैफ अली खान
  • 2/11

आज सैफ अली खान का बर्थडे है और करीना अपने लविंग हसबैंड सैफ का बर्थडे मालदीव में स्पेशल अंदाज में मना रही हैं. खास बात यह है कि छोटे नवाब जहांगीर संग करीना और सैफ का ये पहले वेकेशन है. 
 

करीना कपूर खान और तैमूर अली खान
  • 3/11

करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव वेकेशन से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में करीना और सैफ अपने दोनों क्यूटी पाई बेटे तैमूर और जहांगीर संग नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/11

वहीं, करीना अपने दूसरे फोटो में सैफ अली खान संग पूल में क्वालिटी टाइम एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 5/11

करीना ने मालदीव वेकेशन से फैमिली फोटोज शेयर करते हुए हसबैंड सैफ अली खान को बर्थडे भी विश किया है. करीना ने लिखा, "मेरी जिंदगी के प्यार को हैप्पी बर्थडे."
 

करीना कपूर खान हसबैंड और बेटे के साथ
  • 6/11

करीना के फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने भी सैफ को बर्थडे विश किया है. मलाइका ने लिखा,"हैप्पी बर्थडे माई डियर सैफू." इसके अलावा अर्जुन कपूर, सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स ने सैफ को बर्थडे की विशेज दी हैं.

करीना कपूर खान
  • 7/11

फैंस भी करीना की फैमिली फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार दे रहे हैं. फैंस साथ ही सैफ को जन्मदिन की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. 
 

सारा अली खान सैफ करीना और जेह के साथ
  • 8/11

सारा अली खान ने भी अपने पापा सैफ अली खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. सारा ने सैफ- करीना और उनके नन्हे बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पिएस्ट बर्थडे अब्बा, मेरे सुपरहीरो होने के लिए थैंक्यू. मेरे स्मार्ट फ्रेंड, एक कूलेस्ट ट्रैवल बड्डी और एक सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम. लव यू."

सारा अली खान सैफ के साथ
  • 9/11

इस तस्वीर में सारा सैफ के साथ नजर आ रही है. सैफ और सारा की बॉन्डिंग फोटो में देखते ही बनती है. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 10/11

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर की पहली फोटो सामने आई है, जब वो अपने पिता रणधीर कपूर के बांद्रा वाले घर में लंच करने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर नन्हे जहांगीर की फोटो सामने आते ही खूब वायरल हुई. 

करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों के साथ
  • 11/11

फोटो क्रेडिट- @kareenakapoorkhan और @saraalikhan95

Advertisement
Advertisement