scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना-श्वेता से रणवीर-सोनम तक, आपस में रिश्तेदार हैं ये दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्रिटी

रणवीर सिंह
  • 1/7

बॉलीवुड अपने आप में एक बहुत बड़ा परिवार है. दर्शक वर्ग में बहुत से लोग ऐसे हैं जो इससे जुड़ी तमाम चीजों से वाकिफ नहीं हैं. तमाम लोगों को ये बात हैरान कर सकती है लेकिन इंडस्ट्री में तमाम ऐसे कलाकार हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. सोनम कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक और करीना कपूर खान से लेकर श्वेता बच्चन तक. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं.

अजय- मोहनीश बहल
  • 2/7

क्या आप जानते हैं कि एक्टर मोहनीश बहल और काजोल की मां बहनें हैं. जिसकी वजह से दोनों कजिन ब्रदर-सिस्टर हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन और मोहनीश बहल भी ब्रदर इन लॉ हैं.

करण-आदित्य
  • 3/7

निर्देशन और प्रोड्यूसर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा भी कजिन ब्रदर हैं. करण जौहर की मां हीरू जौहर यश चोपड़ा की बहन हैं.

Advertisement
करीना-श्वेता
  • 4/7

करीना कपूर खान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और कामयाब कपूर खानदार से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि श्वेता बच्चन नंदा और करीना कपूर आपस में रिश्तेदार हैं. श्वेता, करीना की बुआ ऋतु नंदा की बहू हैं और करीना के कजिन ब्रदर निखिल नंदा की पत्नी.

रणवीर-सोनम
  • 5/7

दिग्गज एक्टर रणवीर सिंह और सोनम कपूर भी काफी करीबी रिश्तेदार हैं. सोनम कपूर की नानी और रणवीर सिंह की दादी बहनें हैं जिसके चलते दोनों कजिन हैं.

काजोल-रानी
  • 6/7

रानी मुखर्जी और काजोल दो बहुत पॉपुलर अभिनेत्रियां होने के साथ-साथ एक दूसरे से करीबी रिश्ता रखती हैं. कम लोग ये बात जानते हैं कि काजोल और रानी मुखर्जी के पिता आपस में कजिन ब्रदर हैं जिसके चलते वो दोनों कजिन्स हैं.

तब्बू-शबाना
  • 7/7

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी जिन्होंने जावेद अख्तर से शादी की है, एक्ट्रेस तब्बू उनकी भतीजी हैं.

Advertisement
Advertisement