करीना कपूर खान ने फरवरी के महीने में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. करीना डिलीवरी के बाद से घर पर आराम कर रही थीं. हालांकि सेलिब्रेशन के मौके पर वह बेटे तैमूर संग पहली बार बाहर निकलीं. गुरूवार को करीना की भांजी समायरा का 16वां जन्मदिन था, जिसकी पार्टी में वह पहुंचीं.
डिलीवरी के बाद यह पैहली बार था जब करीना कपूर खान को बाहर निकलते देखा गया. इस मौके पर उनके बेटे तैमूर भी उनके साथ थे. कजिन के जन्मदिन में तैमूर बनठन कर पहुंचे थे. इसके अलावा करीना कपूर की मां बबिता भी उनके साथ नजर आईं.
करीना कपूर खान को बड़ी बहन करिश्मा कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस मौके पर उन्होंने लाइट ब्लू कलर का कफ्तान पहना हुआ था. बालों को पोनीटेल में बांधे और मास्क लगाए करीना काफी क्यूट नजर आ रही थीं. तैमूर अली खान की बात करें तो वह दर्ज ब्लू जींस और ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखे.
करीना कपूर की मां बबिता ने उनसे मैचिंग ब्लू कुर्ता और व्हाइट पैंट पहनी थी. दोनों मां-बेटी कुछ चर्चा करती भी नजर आईं. उत्साह में तैमूर अली खान घर के दरवाजे से भी टकरा गए थे. वैसे करीना की इस आउटिंग के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. फैंस उन्हें एक बार फिर देखकर खुश हैं.
करिश्मा कपूर की बेटी के जन्मदिन में उनके पिता रणधीर कपूर भी पहुंचे थे. नातिन समायरा को आशीर्वाद देने और उनका जन्मदिन मनाने के लिए रणधीर काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने पैपराजी को अपनी वाकिंग स्टिक दिखाकर हेलो बोला.
समायरा के जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर खान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीथी. बेबो ने समायरा और उनके छोटे भाई कियान राज कपूर संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो को शेयर किया है. करीना के फोटो में उन्हें छोटी समायरा और बहुत क्यूट कियान के साथ देखा जा सकता है. फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, ''तुम एक कारण से मुझे बेबो मां बुलाती हो...क्योंकि तुम्हें पता है जब तुम्हारी मम्मी किसी बात के लिए ना कर दे तो किसके पास आना है...मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी बच्ची... हमेशा खुश और स्वस्थ रहो और ऊंची उड़ान भरो. मैं तुमसे प्यार करती हूं... हैप्पी बर्थडे समू.''
बात करें करीना कपूर खान की तो उन्होंने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. महिला दिवस 2021 के मौके पर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटे की पहली झलक फैंस को दी थी. उन्होंने बेटे संग ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''ऐसा कुछ भी नहीं है, जो एक औरत नहीं कर सकती. हैप्पी वीमेन्स डे मेरे प्यारों.''