scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तैमूर के बर्थडे पर करीना का फैन्स को सरप्राइज, प्रग्नेंसी पर रिलीज करेंगी किताब

करीना कपूर संग सैफ
  • 1/8

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी में भी काफी काम किया है. फिल्में करने से लेकर शोज अंटेंड करने तक, एक्ट्रेस ने अपने आप को लगातार बिजी रखा है. वे प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करना पसंद करती हैं.
 

करीना कपूर संग सैफ
  • 2/8

अब करीना कपूर ने अपने प्रेग्नेंसी फेज पर एक किताब भी लिख डाली है. एक्ट्रेस अपनी इस नई किताब को अगले साल रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर करीना ने इस बारे में जानकारी दी है.

करीना कपूर संग सैफ
  • 3/8

तैमूर के बर्थडे पर करीना ने फैन्स को ये सरप्राइज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई किताब का कवर रिलीज करते हुए बताया है- अपनी किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' की जानकारी बताने का ये बेस्ट दिन है.
 

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/8

वे बताती हैं- सुबह तबीयत खराब लगने से लेकर डाइट तक, मैं इस किताब के जरिए सबकुछ बताने जा रही हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं कि आप कब इस किताब को पढ़ेंगे.

करीना कपूर
  • 5/8

करीना कपूर का यूं प्रेग्नेंसी पर किताब लिखना सभी को हैरान कर गया है. उनका प्रेग्नेंसी के दौरान एक्टिव रहना कई लोगों के मन में सवाल छोड़ गया है. ऐसे में अब करीना वहीं मंत्र अपनी इस नई किताब के जरिए भी बताना चाहती हैं.

करीना कपूर
  • 6/8

सोशल मीडिया पर करीना कपूर की इस नई किताब का ये कवर वायरल हो चुका है. तमाम फैन्स एक्ट्रेस को इस नई किताब के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. हर कोई उनके इस फैसले का स्वागत कर रहा है.

करीना कपूर
  • 7/8

मालूम हो कि करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. वे कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. वैसे तो इस बार भी करीना हर वो काम कर रही हैं जो वे तैमूर के समय किया करती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का नाम अभी तक नहीं सोचा है.

करीना कपूर
  • 8/8

करीना कपूर इस बार हर तरह के विवाद से बचना चाहती हैं. वे मानती हैं कि बच्चे के पैदा होने के बाद ही नाम के बारे में सोचा जाएगा. अब करीना का ये फैसला हैरान नहीं करता है क्योंकि तैमूर के नाम को लेकर देश में काफी बवाल काटा गया था.
 

Credit- Kareena Kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement