scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी में करीना कपूर ने किया योगासन, शेयर की फोटोज

करीना कपूर
  • 1/9

करीना कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के इस आख‍िरी फेज में वे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख रही हैं. डायट के साथ-साथ वे वर्कआउट, एक्सरसाइज और योग भी करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में योग करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. 

करीना कपूर
  • 2/9

उन्होंने एक प्रमोशनल फोटोशूट के दौरान ये योग पोज दिए हैं. इनमें करीना ब्लैक वर्कआउट आउटफ‍िट में अलग-अलग योगासन करती देखी जा सकती हैं. 
 

करीना कपूर
  • 3/9

इसके अलावा करीना ने पिंक वर्कआउट आउटफिट में भी अपनी फोटोज शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों में करीना योग के अलावा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/9

उनकी दोनों फोटोज कमाल की हैं. करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है. उन्होंने इन तस्वीरों के अलावा योग करते अपनी वीड‍ियो भी साझा की है. 
 

करीना कपूर
  • 5/9

एक्ट्रेस हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रही हैं. वे अक्सर अपने वर्कआउट सेशंस की फोटोज सोशल मीड‍िया पर शेयर करती रहती हैं. 
 

करीना कपूर-सैफ अली खान
  • 6/9

बता दें करीना और सैफ अली खान ने  पिछले साल अगस्त में अपने सेकेंड बेबी की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद से ही सेलेब्स ओर फैंस उन्हें बधाई देने लगे थे. 
 

करीना कपूर-सैफ अली खान
  • 7/9

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद करीना ने अपने प्रोफेशल प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं. उन्होंने कई ऐड शूट्स किए तो वहीं उन्होंने अपना रेड‍ियो शो भी पूरा शूट किया. 

करीना कपूर-सैफ अली खान
  • 8/9

वे अक्सर पैपराजी की नजरों में आ जाती हैं और हर बार वे अपनी प्रेग्नेंसी आउटफिट्स को लेकर चर्चा में भी बनी रहती हैं. उनके लूज एंड कंफर्टेबल कपड़ों पर फैंस की नजर पड़ ही जाती है. 
 

करीना कपूर
  • 9/9

Photos: @kareenkapoorkhan_official/@pumaindia
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement