शादियों और त्योहारों का सीजन आ गया है और समय है शॉपिंग का. ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज हम सभी को काफी बढ़िया एथनिक आउटफिट्स के गोल्स दे रही हैं. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से लेकर करीना कपूर खान और श्रद्धा कपूर तक सभी बेहद खूबसूरत एथनिक वियर में नजर आ रही है. लेकिन क्या आपको इनकी कीमत पता है? आइए हम बताएं:
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर कर मेहंदी को तो फ्लॉन्ट किया ही साथ ही उनका ऑउटफिट भी देखने लायक था.
काजल का ये मिंट ग्रीन कलर का खूबसूरत शरारा सेट डिजाइनर अनीता डोगरे ने बनाया है और सिर्फ 25 हजार रुपये का है. स्पगेट्टी स्ट्रैप वाले कुर्ते में फ्लोरल प्रिंट हैं और इसके साथ शरारा और दुपट्टा है.
ऐसे ही कुछ दिन पहले करीना एक बेहद खूबसूरत पिंक ऑउटफिट में नजर आई थीं. करीना कपूर खान ने कोंब फॉयल प्रिंटेड क्रेपी टर्टलनेक अनारकली कुर्ता पहना था. इसके साथ उन्होंने पिंक कलर के चूड़ीदार को पेयर किया था.
ये पिंक टर्टल नेक कुर्ता डिजाइनर मसाबा गुप्ता का बनाया हुआ है. हाउस ऑफ मसाबा का ये सुंदर कुर्ता सेट 25,000 रुपये का है. कहना गलत नहीं है कि करीना कपूर इस ऑउटफिट में बेहद अच्छी लग रही थीं.
अदिति राव हैदरी ने हाल ही में रेड कलर के गरारा सेट को पहना था, जिसके फोटोज सभी को खूब पसंद आए. इस सेट में अदिति ने एम्ब्रायडरी वाला प्रिंटेड पेपल्म टॉप और मैचिंग गरारा पहना था. इस लुक को उन्होंने हैवी एअर्रिंग्स से पूरा किया था.
ये दिलनाज गरारा सेट डिजाइनर रिद्धि मेहरा का बनाया हुआ है और इसकी कीमत 49,900 है. अदिति ने हल्के मेकअप के साथ अपने इस लुक को पूरा किया था और वे बेहद सुंदर लग रही थीं.
एक्ट्रेस हिना खान के फैशन सेंस के चर्चे भी काफी हैं. त्योहारों के मौसम की शुरुआत हुई तो हिना ने भी अपना बेस्ट शरारा सेट फ्लॉन्ट करने में समय नहीं लगाया. रानी पिंक कलर के शरारा सेट को पहने हुए हिना खान ने अपनी ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
इस डिजाइनर शरारा सेट को डिजाइनर गोपी वैद ने बनाया है. इसकी खूबसूरत ऑउटफिट की कीमत 36,500 रुपये है. हिना खान इस ऑउटफिट में गजब ढा रही हैं.
मीनाकारी कढ़ाई और फ्लोरल पिंट वाले इस शरारा सेट को हिना ने खास मौके पर पहना था. इसका कुर्ता जॉर्जट टेक्सचर का है, जिसके गले में गोटा, रेशम और टेसल का काम हुआ है. इसके साथ उन्होंने शीर नेट दुपट्टा कैरी किया.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी एक सुंदर से कुर्ता सेट को पहने नजर आई थीं. पीच कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट, चूड़ीदार पैंट और दुपट्टे में श्रद्धा कपूर कमाल लग रही थीं.