फैशन वर्ल्ड में भले ही बॉडीकॉन ड्रेसेस पहनने का ट्रेंड जोरों पर है, लेकिन कैजुअल और कंफर्टेबल कपड़े हर किसी की पहली पसंद होते हैं. कैजुअल और लूज टी शर्ट्स के लिए बॉलीवुड की फैशन डीवा करीना कपूर खान का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है. करीना अक्सर ही कैजुअल और कॉम्फी आउटफिट्स में नजर आती हैं.
अब एक बार फिर करीना कपूर खान मुंबई की सड़कों पर लूज और कंफर्टेबल ब्लैक चिक टी शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में नजर आईं. करीना का यह लुक काफी कूल है.
करीना ने अपने इस कंफर्टेबल आउटफिट के साथ गोल्डन कलर का हैंड बैग भी कैरी किया है, जो उनकी ड्रेस को काफी अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
करीना ने अपने इस कॉम्फी चिक आउटफिट को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया. आंखों में काजल और पोनी टेल में करीना काफी स्टनिंग नजर आईं.
नाइट पायजामा में पार्टी करने से लेकर लूज टी- शर्ट्स पहनने तक, यह कहना गलत नहीं होगा कि करीना फैशन वर्ल्ड में कैजुअल लुक का एक नया ट्रेंड सेट कर रही हैं.
करीना की लूज और कफंर्टेबल टी शर्ट Balenciaga ब्रांड की है. आप भी अगर अपने कलेक्शन में करीना कपूर की यह कूल टी शर्ट एड करना चाहती हैं तो इसे ब्रांड की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकती हैं. वेबसाइट पर इसकी कीमत $550 है, जो इंडियन प्राइज के हिसाब से 40,928 रुपये के करीब है.
एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो करीना कपूर रोमांटिक कॉमेडी से लेकर क्राइम ड्रामा तक- कई तरह की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अब करीना कपूर अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान संग दिखाई देंगी.