scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शूट पर करीना कपूर, तैमूर का ध्यान रख रहे सैफ अली खान, PHOTOS

करीना कपूर
  • 1/9

करीना कपूर खान डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद सेट पर लौट आई थीं. कुछ शोज और ऐड्स में नजर आने के बाद अब एक बार फिर करीना को शूट‍िंग सेट पर स्पॉट किया गया. जहां एक तरफ करीना सेट पर शूट‍िंग में लग गई हैं तो वहीं उनके हसबेंड एक्टर सैफ अली खान बेटे तैमूर का ख्याल रखते नजर आए. करीना और सैफ की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 
 

करीना कपूर
  • 2/9

इस बार सेट से करीना का गॉर्ज‍ियस लुक सामने आया है. रेड आउटफ‍िट रेड लिपस्ट‍िक और खुले बालों में करीना कहर ढा रही थीं. 
 

करीना कपूर
  • 3/9

तस्वीरों में उनके अलावा सेट पर दूसरे लोग भी मौजूद रहे जिन्हें मास्क लगाए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि सेट पर कोरोना वायरस के ख‍िलाफ सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो किए जा रहे हैं. 

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/9

पैपराजी के कैमरे में कैद करीना की इन फोटोज में एक्ट्रेस स्माइल करती दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे की हंसी बता रही है कि वे काम पर वापस आकर बहुत खुश हैं. इस रेड आउटफ‍िट में करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

सैफ-तैमूर
  • 5/9

दूसरी ओर सैफ भी करीना की गैर मौजूदगी में तैमूर का ध्यान रखते दिखाई दिए. वे बेटे के साथ बांद्रा में बेकरी शॉप के बाहर स्पॉट किए गए. उनके साथ तैमूर की नैनी भी थी. 

सैफ-तैमूर
  • 6/9

सैफ पीच कलर के टीशर्ट और व्हाइट पजामे में दिखे, वहीं तैमूर ब्लू टीशर्ट और ग्रे ट्राउजर्स पहने नजर आए. दोनों बाप-बेटे कैजुअल कपड़ों में घूमते दिखाई दिए. 
 

करीना कपूर
  • 7/9

करीना, सैफ और तैमूर की ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. फैंस करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना का यह लुक उनकी आने वाली प्रोजेक्ट का है. 

करीना कपूर
  • 8/9

इससे पहले करीना की एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें एक्ट्रेस सिंपल ट्रैकसूट में दिखाई दीं. इनमें करीना के मोबाइल फोन ने लोगों का ध्यान खींचा था. उनके हाथ में  iPhone सीरीज का iPhone 12 Pro मोबाइल फोन देखा गया. 

करीना कपूर
  • 9/9

फुल कवर्ड इस ट्रैकसूट में करीना बिना किसी मेकअप की नैचुरल ब्यूटी लग रही थीं. बता दें करीना की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है जिसमें वे आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. 

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement
Advertisement