करीना कपूर इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह की मां बनी हैं. करीना की प्रेग्नेंसी फोटोज और पोस्ट-प्रेग्नेंसी करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबल ने एक्ट्रेस को लाइमलाइट में रखा है. किताब को लॉन्च करने के दौरान करण जौहर संग एक कैंडिड कन्वर्सेशन में करीना ने इस फेज में अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने हसबेंड सैफ अली खान के सपोर्टिव नेचर का भी जिक्र किया.
करीना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के समय सैफ ने पत्नी के सेक्स में इंटरेस्ट कम होने की बात को अच्छे से समझा और बहुत सपोर्ट किया. करीना ने इस बात पर जोर दिया कि प्रेग्नेंसी के समय एक पुरुष को सपोर्टिव होना चाहिए और पत्नी को खूबसूरत दिखने पर या किसी से कम आंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
करीना कहती हैं- 'लोगों को लगता है....जब आप प्रेग्नेंट होते हैं, उन्हें आपके मूड्स, इमोशंस, जज्बात का एहसास नहीं होता. जबकि ये बहुत जरूरी है. कभी कभी मुझे बहुत अच्छा और सेक्सी महसूस होता था, लगता था मैं इस बेली (बेबी बंप) में कितनी अच्छी लग रही हूं. मैं सैफ को ये बात बोलती थी तो वे कहते थे- तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो.'
'पर प्रेग्नेंसी के 6-7 महीनों बाद ऐसा भी समय आया, जब मुझे थकान महसूस होती थी और मैं सुबह अपने आप उठ नहीं पाती थी. कभी कभी इंटरेस्ट की कमी लगती थी. आप उस वक्त ऐसी मानसिक स्थिति में होते हैं जहां आपको पता नहीं कि क्या सोचें.'
'पति का सपोर्टिव होना बहुत मायने रखता है और पुरुषों को अपनी पत्नी पर ये प्रेशर नहीं देना चाहिए कि उन्हें प्रेग्नेंसी के समय सुंदर दिखना है या दूसरों से कम लगना है. ये प्रेशर नहीं होना चाहिए या सेक्स-लाइफ सुपर एक्टिव हो ऐसा प्रेशर नहीं होना चाहिए.'
करीना ने आगे कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला की भावनाओं को प्रमुखता मिलनी चाहिए. 'वह समय और वह पल प्रेग्नेंट महिला के मुताबिक होना चाहिए. अगर आपके पति उसे नहीं समझ पाते तो वे आपके बच्चे के पिता कैसे हो सकते हैं.'
'पति ऐसा हो जो हर सूरत में आपको पसंद करें. ये वो विषय है जिसपर मैंने अपनी किताब में लिखा है क्योंकि अधिकतर महिलाएं इस मुद्दे पर बात करने में डरती हैं.'
करीना की इन बातों से एक बात तो साफ है कि सैफ एक सपोर्टिव हसबेंड रहे हैं. हाल के दिनों में जब करीना शूट पर वापस लौटीं, तब भी सैफ को तैमूर का ख्याल रखते देखा गया था. सैफ, तैमूर को लेकर बाहर गए थे जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई थी.
बता दें करीना और सैफ दो बेटों के पेरेंट्स हैं. उनके बड़े बेटे तैमूर के समय भी दोनों चर्चा में थे. तैमूर के जन्म के बाद से ही वे पैपराजी के सबसे फेवरेट स्टारकिड बन गए. अब जेह के जन्म के बाद करीना और सैफ ने बेटे को मीडिया से दूर रखा हुआ है. उन्होंने जेह का नाम तो बता दिया है पर अब तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.
करीना की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी. पिछले साल करीना ने प्रेग्नेंसी के शुरुआती फेज में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. लाल सिंह चड्ढा के अलावा खबर है कि करीना एक अन्य फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें वे सीता का रोल करेंगी. फिल्म में करीना के फीस को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.
Photos: @kareenakapoorkhan_official