हम में से ना जानें कितनी लड़कियां हैं जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं. पर फिर लगता है कि ये एक्ट्रेसेस हैं. इसलिये ये ग्लोइंग स्किन के लिये तमाम रुपये खर्च करती होंगी, जो हर कोई नहीं कर सकता है.
अगर आप अभी यही सोचती हैं, तो अब टेंशन लेने वाली बात नहीं है. हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की चमकती स्किन का राज जान गये हैं. आइये आपको बताते हैं कि एक्ट्रेसेस का चेहरा बिना मेकअप इतना शाइन कैसे करता है.
करीना कपूर की खूबसूरती का राज सिर्फ अच्छा खाना ही नहीं, बल्कि फेस मास्क भी है. करीना ग्लोइंग स्किन के लिये चंदन का फेस मास्क लगाती हैं. इसे बनाना बेहद सिंपल है. दो चम्मच चंदन पाउडर में हल्दी और विटामिन ई को दो बूंद मिलाकर दूध के साथ पेस्ट बना लीजिये. फिर इसे करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दीजिये और धोने पर खिली-खिली स्किन दिखाई देगी,
प्रियंका चोपड़ा उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जिन्हें जमीन से जुड़े रहना काफी पसंद है. देसी गर्स चमकती हुई स्किन के लिये दही, गुलाब जल, नींबू का रस, हल्दी और आटे से बना मास्क यूज करती हैं.
अनन्या पांडे जितनी खूबसूरत मेकअप में लगती हैं, उतनी ही हसीन बिना मेकअप भी लगती हैं. अनन्या पांडे फेस के लिये हल्दी, दही और शहद जैसी चीजों से बना मास्क लगाती हैं, जो कि उनकी मम्मी की ब्यूटी का सीक्रेट भी है.
बढ़ती उम्र के साथ खुद को मेंटेंन कैसे करते हैं. ये कोई माधुरी दीक्षित से सीखे. वक्त बदला, लेकिन उनके चेहरे की चमक आज भी बरकार है. माधुरी चेहरे के लिये दूध, शहद, एलोवेरा जेल और Essential Oils से बने मास्क का यूज करती हैं.
इन एक्ट्रेसेस को देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये आज भी अपनी स्किन के लिये दादी-नानी के नुस्खे पर भरोसा करती हैं. पर सच यही है. अगर आपको इनके जैसी ब्यूटी चाहिये, तो ये फेस मास्क चेहरे पर लगा सकती हैं.