scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटों संग मालदीव से लौटे करीना कपूर खान-सैफ अली खान, जेह का क्यूट वीडियो वायरल

करीना कपूर खान
  • 1/8

करीना कपूर खान परिवार संग छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौट आई हैं. करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ मालदीव गई थीं. मालदीव में उन्होंने सैफ का 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साथ ही बेटे जेह के छह महीने के होने की खुशी भी मनाई.

करीना कपूर खान
  • 2/8

करीना ने जेह संग एक क्यूट फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा मालदीव रवाना होते हुए भी जेह को परिवार संग स्पॉट किया गया था. 

करीना कपूर खान
  • 3/8

मालदीव से वापस आकर करीना कपूर खान, सैफ अली खान को बेटों के साथ स्पॉट किया गया. ऐसे में जेह की नैनी उन्हें गोद में उठाए चल रही थीं. गोलू-मोलू से जेह नैनी की गोद में आराम से एन्जॉय करते देखे जा सकते हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो गया है. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/8

बता दें कि करीना कपूर खान बेटे जेह के जन्म से ही उनके चेहरे और नाम को छुपाकर रखे हुए थीं. हालांकि उनकी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल के चलते जेह के नाम का खुलासा हुआ और अब उनके पूरे चेहरे को भी फैंस ने देखा लिया है. 

करीना कपूर खान
  • 5/8

जेह उर्फ जहांगीर अली खान का जन्म 21 फरवरी को हुआ था. वह कुछ दिनों पहले ही छह महीने के हुए हैं. सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करीना जेह का ख्याल रखने में बहुत अच्छी हैं. तैमूर के समय में उन्हें बच्चे को गोद लेना भी ठीक से नहीं आता था, लेकिन जेह के साथ वह सहज हैं. 

करीना कपूर खान
  • 6/8

जेह किसके जैसे दिखते हैं इस बारे में करीना ने अपने एक इंटरव्यू में बात की थी. तब करीना ने कहा था कि तैमूर, सैफ जैसे दिखते हैं और जेह हम दोनों का बढ़िया मिक्स हैं. हालांकि नया वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि जेह अपनी मां करीना पर गए हैं. 

करीना कपूर खान
  • 7/8

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने 2012 में शादी की थी. उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. तैमूर जन्म से ही फेमस हैं और पैपराजी के फेवरेट हैं. वहीं 21 फरवरी 2021 को जन्में बेटे जेह इससे उल्ट हैं. उनका पैपराजी और फेम से खास वास्ता नहीं है. 

करीना कपूर खान
  • 8/8

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम / @kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement