scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पिंक कलर के अनारकली सूट में करीना कपूर खान का रॉयल लुक, इतनी है कीमत

करीना कपूर खान
  • 1/10

करीना कपूर खान बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. करीना कपूर खान जो भी पहनती हैं वो फैशन बन जाता है. एथनिक हो या वेस्टर्न करीना कपूर पर सब फबता है. 

करीना कपूर खान
  • 2/10

करीना कपूर खान को बीते दिनों पिंक कलर के अनारकली सूट में देखा गया. ट्रैडिशनल अटायर पहने करीना कपूर स्टनिंग लगीं. ये खूबसूरत अनाकरली सेट फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से है. 

करीना कपूर खान
  • 3/10

नम्रता जकारिया के साथ फैशन फंडरेजर इवेंट बरदारी (Baradari) में करीना कपूर ने ये पिंक कलर का सूट पहना था. इसकी कीमत 26 हजार 900 रुपये है. अगर आप भी करीना की तरह रॉयल एंड सिंपल लुक चाहते हैं तो आराम से ये लुक पा सकते हैं. बशर्तें आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/10

इस ब्लश पिंक अनारकली कुर्ते के फ्रंट नेक डिजाइन पर बारीक एंब्रॉइडरी वर्क हुआ है. करीना कपूर खान ने इस सूट को चूड़ीदार पायजामी के साथ पहना है. इसी शेड का दुपट्टा भी करीना ने कैरी किया है. 

करीना कपूर खान
  • 5/10

इस पिंक अनारकली सूट के साथ करीना ने अपनी स्टाइलिंग सिंपल रखी है. एक्ट्रेस ने ज्यादा मेकअप और हैवी एक्सेसरीज कैरी नहीं की है. करीना कपूर ने लाइट बेस मेकअप के साथ लिप ग्लोस और काजल लगाया है. ओपन हेयर में करीना खूबसूरत लग रही हैं.

करीना कपूर खान
  • 6/10

करीना कपूर खान एथनिक फैशन की दीवानी हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. करीना कपूर खान को अक्सर काफ्तान, कुर्ता और ईजी-ब्रीजी आउटफिट में देखा जाता रहा  है. करीना कपूर खान का हर लुक फैशन पुलिस को इंप्रेस करता है. 
 

करीना कपूर खान
  • 7/10

करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के वक्त से एक से बढ़कर एक फैशन गोल्स दिए थे. करीना ने अपनी फिटनेस पर उन दिनों भी काम किया था. पोस्ट प्रेग्नेंसी करीना कपूर अपना वजन घटाकर फिर से शेप में लौटने पर काम कर रही हैं.
 

करीना कपूर खान
  • 8/10

करीना कपूर की जल्द प्रेग्नेंसी बुक रिलीज होने वाली है. इस किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबिल है. करीना ने इस बुक में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताया है. यकीनन ही करीना की ये किताब बाकी मॉमी टू बी के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगी.

करीना कपूर खान
  • 9/10

वर्कफ्रंट पर करीना कपूर खान जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान उनके अपोजिट होंगे. इससे पहले भी करीना और आमिर साथ में काम कर चुके हैं. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 10/10

PHOTOS: KAREENA KAPOOR INSTAGRAM FANCLUB

Advertisement
Advertisement