scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कितना आलीशान है करीना का नया घर? सामने आई पहली PHOTO

करीना कपूर संग सैफ
  • 1/8

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपना नया घर खरीद लिया है. नए साल पर नई शुरुआत करने जा रहा ये कपल अपने इस घर को लेकर काफी उत्साहित है.

करीना कपूर संग सैफ
  • 2/8

सोशल मीडिया पर इस नए घर की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. अब करीना ने भी अपने बेडरूम की फोटो शेयर कर दी है. उन्होंने फैन्स को अपने इस नए घर की खूबसूरत झलक दिखाई है.

नया घर
  • 3/8

वायरल फोटो में एक आला दर्जे का रूम देखने को मिल रहा है. वुडन टाइल्स, दीवार पर लगीं खूबसूरत तस्वीरें, बड़े शीशे, इस एक रूम में हर वो चीज देखने को मिल रही है जो इस बेहद खास बनाती है.

Advertisement
करीना संग सैफ
  • 4/8

करीना भी इस फोटो को शेयर करते हुए अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की ओर हिंट दे रही हैं. वे कहती हैं- नए अवसरों वाला दरवाजा. फैन्स इस नए घर को देख हैरान रह गए हैं.

करीना
  • 5/8

मालूम हो कि इस समय करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वे सोशल मीडिया पर कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.

 Photo Credit- Kareena Kapoor Instagram

करीना संग सैफ
  • 6/8

अब बॉलीवुड के नवाब हैं तो अंदाज तो रॉयल होगा ही, लेकिन फिर भी इन तस्वीरों को देख सभी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. सेलेब्स भी इन फोटोज पर रिएक्ट कर स्टार कपल को बधाई दे रहे हैं.

करीना संग करिश्मा
  • 7/8

वैसे कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में वे करीना संग छत पर एन्जॉय कर रही थीं. उस फोटो को लेकर भी कहा गया था कि वो नए घर की है.

करीना संग सैफ
  • 8/8

खबरें ये भी है कि अपने इस नए घर को करीना कपूर ने काफी अलग अंदाज में डिसाइन करवाया है. नए घर में एक लाइब्रेरी, एक बड़ी छत, एक छोटी सी नर्सरी और बड़े कमरे हैं. 

Advertisement
Advertisement