एक्ट्रेस करीना कपूर मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वो यहां अफनी फैमिली के साथ हैं. सोशल मीडिया पर वो ट्रिप की झलक फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
नो मेकअप लुक से लेकर फैमिली के साथ पोज देने तक, करीना इंस्टा पर एक्टिव हैं. अब उन्होंने अपने छोटे बेटे जेह के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है.
फोटो में वो जेह को कंधे से लगाए पोज देती दिख रही हैं. जेह करीना की गोद में सुकून से सो रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- लाइट, कैमरा, नैपटाइम.
बता दें कि करीना अपने बेटे जेह की प्राइवेसी को लेकर काफी सीरियस हैं. वो जेह की बहुत कम फोटोज ही शेयर कर रही हैं. जेह का चेहरा भी कम ही फोटोज में देखने को मिल रहा है.
करीना नहीं चाहती जैसे उनके बड़े बेटे तैमूर लाइमलाइट में रहे, वैसे जेह भी रहें. वो जेह को इस प्रेशर दूर रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने जेह का चेहरा दिखाया.
बता दें कि करीना और सैफ फरवरी 2021 में जेह के पेरेंट बने. कुछ समय पहले ही जेह का नाम अनाउंस किया. जेह का पूरा नाम जहांगीर है. इस नाम को लेकर करीना को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.
वर्क फ्रंट पर करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. आमिर के अपोजिट करीना दिखेंगी. इस फिल्म के लिए करीना ने प्रेग्नेंसी के समय में भी शूटिंग की थी.