scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में करीना कपूर का 'प्रेग्नेंसी बाइबल', शेयर की डिलीवरी से एक हफ्ते पहले की थ्रोबैक फोटोज

करीना कपूर खान
  • 1/10

करीना कपूर इन दिनों अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबल को लेकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. हर बार कुछ ना कुछ डिफरेंट करने वाली करीना के इस किताब की चर्चा हर जगह है. इन सबके बीच करीना ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं. ब्लैंड एंड व्हाइट कलर में करीना की ये प्री-डिलीवरी फोटोज वायरल हो रही है. 

करीना कपूर खान
  • 2/10

करीना की यह प्री-डिलीवरी शूट, बेबी के जन्म के एक हफ्ते पहले की है. दरअसल, करीना ने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा का पोस्ट रीपोस्ट किया है, जिसमें इसका जिक्र है. 

Photo: @rohanshrestha_official/@kareenakapoorkhan_official

करीना कपूर खान
  • 3/10

ब्लैक ब्रालेट, व्हाइट ओपन शर्ट और ट्राउजर पहने करीना की ये फोटोज उनके प्रेग्नेंसी ग्रेस को बखूबी दिखा रहा है. करीना की किताब में भी यही तस्वीर कवर पर लगी है. 

Photo: @rohanshrestha_official/@kareenakapoorkhan_official

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/10

बात करें करीना की बुक पर तो इसमें करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर करीना ने किताब के संदर्भ में लिखा- मेरी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी पर यह किताब लिखना, दोनों ही मेरे लिए जर्नी की तरह है. 

Photo: @rohanshrestha_official/@kareenakapoorkhan_official

करीना कपूर खान
  • 5/10

इस जर्नी में अच्छे और और बुरे दोनों ही दिन रहें. कभी मैं काम पर जाने के लिए उतावली हो जाया करती थी, तो कभी बेड से उतरने तक में स्ट्रगल करना पड़ता था. इस किताब में मेरी दोनों प्रेग्नेंसी का व्यक्तिग विवरण है. जहां मैंने शारीरिक और मानसिक दोनों ही इमोशन को संजोया है.
 

करीना कपूर खान
  • 6/10

करीना आगे लिखती हैं, कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है. कॉन्सेप्ट आइडिया से लेकर इसका पब्लिश होने तक की जर्नी को मैं प्रेग्नेंसी का ही नाम दूंगी. 

करीना कपूर खान
  • 7/10

इस प्रेग्नेंसी बाइबल को देश के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञों की गवर्निंग बॉडी FOGSI की मान्यता दी गई है. साथ ही इसे लिखने में मेरे पर्सनल डॉक्टर्स का भी भरपूर योगदान रहा है.  

करीना-सैफ-तैमूर
  • 8/10

करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हर बार खबरों में रही हैं. तैमूर के समय भी करीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते पब्ल‍िक अपीयरेंस देकर सोशल टैबू तोड़े, रैंप वॉक कर नया ट्रेंड सेट किया था. 
 

करीना कपूर खान
  • 9/10

करीना इस साल फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. फिल्म का फैंस को बहुत इंतजार है.    

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 10/10

अब सेकेंड डिलीवरी के बाद करीना का कॉन्फ‍िडेंस सिर्फ एक्ट‍िंग ही नहीं बल्क‍ि दूसरी चीजों में भी नजर आ रहा है. किताब के अलावा कुकिंग शो में भी करीना हाथ आजमाते नजर आईं. करीना का यूं मल्टी टास्क अवतार उनके फैंस के लिए एक प्लेजेंट सरप्राइज है. 

Advertisement
Advertisement