करीना कपूर जहां इंडस्ट्री की स्टार हैं वहीं उनके बेटे तैमूर भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. करीना अक्सर तैमूर की क्यूट वीडियोज और फोटोज साझा करती रहती हैं जिनपर फैंस का भी जमकर रिएक्शन आता है. अब एक्ट्रेस ने तैमूर के साथ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे उन्हें पॉटरी सिखाती नजर आ रही हैं.
तैमूर और करीना दोनों के हाथ मिट्टी से सने हैं. दोनों ही मिट्टी के बर्तन बनाने की इस कारीगरी में मशरूफ नजर आ रहे हैं. तैमूर भी बड़े शौक से इस काम में लगे दिखाई पड़ रहे हैं.
दोनों इस वक्त धर्मशाला में सैफ अली खान के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे यहां सैफ की अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं.
धर्मशाला से ही पिछले दिनों करीना ने मलाइका अरोड़ा और तैमूर के साथ एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में तैमूर मां की गोद में बैठे देखे जा सकते हैं. उनकी इस तस्वीर पर भी यूजर्स ने अपना प्यार दर्शाया था.
इसके अलावा करीना ने तैमूर की एक और फोटो शेयर की थी जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई थी. तैमूर की इस तस्वीर में वे फ्रेंच फ्राइज दिखाते नजर आ रहे है. करीना के फैंस ही नहीं बल्कि उनके कुछ खास दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और बेबो की बहन करिश्मा कपूर ने भी इस फोटो पर प्यार भरे कमेंटस दिए.
मालूम हो कि करीना अभी प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सैफ के साथ अपने आने वाले दूसरे बच्चे का ऐलान किया था. इसके बाद से वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटोज साझा कर चुकी हैं.
बेबी बंप में करीना की तस्वीरें काफी पसंद की गई हैं. घर में मां से हेड मसाज लेते और दोस्तों व परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हुए भी वे नजर आई हैं.