scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'तैमूर' के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?

करीना-सैफ
  • 1/8

एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही दोबारा मां बनने जा रही हैं. तैमूर के बाद उनके घर में फिर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा होती दिख रही है.

करीना-सैफ
  • 2/8

चर्चा सिर्फ इसलिए नहीं हो रही है कि करीना फिर मां बनने जा रही हैं, साथ ही लोगों की दिलचस्पी इसमें भी है कि आखिर करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे का नाम क्या रखने जा रहे हैं.

करीना-सैफ
  • 3/8

जब करीना-सैफ ने अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर रखा था, तब काफी बवाल काटा गया था. सोशल मीडिया पर इस कपल को जमकर ट्रोल किया गया और बच्चे को लेकर भी कई तरह की बाते कही गईं.

Advertisement
करीना-सैफ
  • 4/8

ऐसे में अब वे अपने दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे, ये सवाल सभी के मन में है. करीना कपूर ने नेहा धूपिया को दिए एक एंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया है.

करीना-सैफ
  • 5/8


करीना की नजरों में इस बार वे और सैफ अपने बच्चे का नाम पहले से नहीं सोचने जा रहे हैं. वे कहती हैं- तैमूर के नाम को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ था, उसे देखते हुए अभी तक तो सैफ और मैंने नाम के बारे में सोचा भी नहीं है. हम तो अभी इसे एंड मोमेंट तक छोड़ने वाले हैं और फिर सरप्राइज देंगे.

करीना-सैफ
  • 6/8

वहीं जब नेहा ने सलाह देते हुए कहा कि करीना को ऑनलाइन पोल कर लेना चाहिए. इस पर करीना ने साफ कह दिया कि वे ये सब करने को तैयार नहीं हैं. वे इस बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं.

तैमूर
  • 7/8

वैसे करीना का ऐसा रिएक्शन हैरान नहीं करता है. तैमूर के नाम को लेकर जितना विवाद किया गया था, उसे देखते हुए वे अपने दूसरे बच्चों को इस सब से बिल्कुल दूर रखना चाहती हैं.

करीना-सैफ
  • 8/8

मालूम हो कि साल 2017 में सैफ अली खान ने तैमू्र को लेकर छिड़े विवाद पर रिएक्ट किया था. उन्होंने तब बताया था कि वे अपने बच्चे का नाम बदलने के बारे में सोच रहे थे. वहीं डिलीवरी के दौरान उन्होंने करीना को बच्चे का नाम फैज रखने की बात कही थी. लेकिन एक्ट्रेस ऐसा करने के लिए नहीं मानी थीं. उन्हें अपने बच्चे को मजबूत बनाना था.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement