बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनकी खूबसूरती की तो दुनिया दीवानी है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो बिना मेकअप के भी इतनी स्टनिंग लगती हैं कि उनकी फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पर से लोगों की नजरें ही नहीं हटती हैं.
एक्ट्रेसेस की गॉर्जियस स्किन से लेकर उनके परफेक्ट हेयर्स तक, बॉलीवुड डीवाज की हेल्दी स्किन को देखकर कई लड़कियों का सपना होता है कि उनकी स्किन भी इतनी ग्लोइंग और सॉफ्ट हो जाए.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक अच्छी और हेल्दी स्किन पाने के लिए एक्ट्रेसेस अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी खास स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं, तभी तो उनकी स्किन अंधेरी रात में भी इतनी शाइन करती है. आज हम आपको बॉलीवुड डीवाज की खास स्किनकेयर रूटीन बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप भी सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा पा सकेंगी.
आलिया भट्ट
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आलिया भट्ट बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं. आलिया सिर्फ मेकअप में ही नहीं, बल्कि बिना मेकअप के भी अपने खूबसूरती से फैंस को मदहोश कर देती हैं. खूबसूरत स्किन पाने के लिए आलिया खास रूटीन फॉलो करती है. आलिया की हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का एक सीक्रेट ये भी है कि वो बहुत ज्यादा पानी पीती हैं और हमेशा खुद को हाइड्रेट रखती हैं. इसके अलावा अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए मल्टी विटामिन्स भी लेती हैं. आलिया के यूट्यूब व्लॉग पर भी आप एक्ट्रेस का स्किन केयर रूटीन देख सकते हैं. वे सुबह उठकर फेस वॉश करके सबसे पहले मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाती हैं. बिना सनस्क्रीन के आलिया घर से बाहर नहीं निकलती हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर तो दुनियाभर के लोग फिदा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी स्किन की रौनक को कायम रखने के लिए काफी ज्यादा पानी पीती हैं. दीपिका सोने से पहले अपने मेकअप को हटाना कभी नहीं भूलतीं. Vogue संग अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- मैं चाहें कितनी भी थकी हुई हूं या मेरा दिन कितना भी हेक्टिक हो, मैं हमेशा बेड पर जाने से पहले अपने मेकअप को साफ करती हूं. इसके अलावा दीपिका अपनी बॉडी को रिलैक्स करने के लिए हफ्ते में एक बार कोकोनट ऑयल की मसाज करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा
शानदार एक्ट्रेस और फैशन डीवा प्रियंका चोपड़ा तो ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपनी स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए प्रियंका हल्दी, नींबू, दही और गुलाब जल से बने फेस पैक को लगाती हैं. इसके अलावा वो रात में सोने से पहले कोकोनट ऑयल भी अपनी बॉडी पर लगाती हैं, जिससे उनकी बॉडी में सॉफ्टनेस बनी रहती है.
करीना कपूर
क्या आप करीना कपूर की नो मेकअप सेल्फी के फैन हैं? तो देर मत करिए आप भी करीना जितनी खूबसूरत स्किन पाकर अपने नो मेकअप लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं. रिपोर्टस की मानें तो करीना की स्किन केयर रूटीन में बादाम का तेल और शहद काफी अहम हैं. करीना अपने बालों और चेहरे पर बादाम का तेल लगाती हैं. बादाम के तेल को आप अपनी बॉडी पर भी लगा सकती हैं, इससे स्किन नरिश और ग्लोइंग रहती है.