scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रग्नेंसी के दौरान लगातार काम कैसे कर लेती हैं करीना कपूर खान? एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट

करीना कपूर
  • 1/7

एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में भी करीना खुद को जितना हो सके बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं. वह जरूरी वर्कआउट के अलावा अपने बाकी काम भी बखूबी निपटा रही हैं.

करीना कपूर
  • 2/7

कई लोगों को ये जान कर हैरानी होती है कि प्रेग्नेंट के होने के बावजूद भी करीना ने शूटिंग की है, वे अपने सभी कमिटमेंट पूरे कर रही हैं. लेकिन करीना के लिए ये सब करना उतना मुश्किल नहीं है.

करीना कपूर
  • 3/7

अपने पहले बेटे तैमूर अली खान के जन्म से पहले भी करीना फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस बार भी वे खुद को बिजी रख रही हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक हर महिला को वो करना चाहिए जो उनका मन करता है.

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/7

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में करीना बताती हैं- मैं घर पर खाली बैठने की आदी नहीं हूं. मुझे जो करना है मैं वो कर रही हूं. ऐसा कहां लिखा है कि प्रेग्नेंट लेडी काम नहीं कर सकती.

करीना कपूर
  • 5/7

करीना मानती हैं कि जो भी महिला प्रेग्नेंसी के दौरान काम करती हैं, उनका फिट रहना ज्यादा आसान रहता है. उनका बच्चा भी हेल्दी रहता है. करीना के मुताबिक वे खुद इसे फॉलो करती हैं.

करीना कपूर
  • 6/7

एक्ट्रेस के मुताबिक जिंदगी में बैलेंस होना बहुत जरूरी है. बच्चे को भी क्वालिटी टाइम देना चाहिए और अपने काम से भी समझौता नहीं करना चाहिए.

करीना कपूर संग सैफ
  • 7/7

वैसे करीना कपूर तो सैफ अली खान का भी शुक्रिया मानती हैं. उनकी माने तो सैफ काफी समझदार हैं और वे हर वर्किंग वुमेन की इज्जत करते हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने में दिक्कत नहीं रही.

Credit- Kareena Kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement