एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में भी करीना खुद को जितना हो सके बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं. वह जरूरी वर्कआउट के अलावा अपने बाकी काम भी बखूबी निपटा रही हैं.
कई लोगों को ये जान कर हैरानी होती है कि प्रेग्नेंट के होने के बावजूद भी करीना ने शूटिंग की है, वे अपने सभी कमिटमेंट पूरे कर रही हैं. लेकिन करीना के लिए ये सब करना उतना मुश्किल नहीं है.
अपने पहले बेटे तैमूर अली खान के जन्म से पहले भी करीना फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस बार भी वे खुद को बिजी रख रही हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक हर महिला को वो करना चाहिए जो उनका मन करता है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में करीना बताती हैं- मैं घर पर खाली बैठने की आदी नहीं हूं. मुझे जो करना है मैं वो कर रही हूं. ऐसा कहां लिखा है कि प्रेग्नेंट लेडी काम नहीं कर सकती.
करीना मानती हैं कि जो भी महिला प्रेग्नेंसी के दौरान काम करती हैं, उनका फिट रहना ज्यादा आसान रहता है. उनका बच्चा भी हेल्दी रहता है. करीना के मुताबिक वे खुद इसे फॉलो करती हैं.
एक्ट्रेस के मुताबिक जिंदगी में बैलेंस होना बहुत जरूरी है. बच्चे को भी क्वालिटी टाइम देना चाहिए और अपने काम से भी समझौता नहीं करना चाहिए.