एक्ट्रेस करीना कपूर इस वक्त मालदीव में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. करीना और सैफ अपने दोनों बेटों के साथ एक्टर के 51वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गए हुए थे. इस ट्रिप के बीच अब उनका छोटा बेटा जेह यानी जहांगीर छह महीने का हो गया है. इस खास मौके पर करीना ने जेह के साथ फोटो साझा की है.
करीना ने जेह को गोद में लिए उसका माथा चूमते बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है. जेह के साथ उनकी यह फोटो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. सेलेब्स और फैंस ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है.
तस्वीर में करीना ब्लैक बिकिनी एंड पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं, वहीं प्रिंटेड पैंट में जेह अपनी मां की गोद में देखे जा सकते हैं. मां-बेटे के इस खूबसूरत तस्वीर पर उनके पीछे नीला समंदर का बैकग्रांउड चार चांद लगा रहा है.
करीना ने पोस्ट के साथ लिखा 'तुम्हें हमेशा प्यार, खुशियां और हिम्मत मिले. मेरी जान को Happy 6 months'. इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा ने हार्ट आई इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
जेह की बुआ सबा अली खान (पटौदी) ने भी प्यार दिया है. उन्होंने लिखा 'Awww माशाल्लाह...जेह को Happy 6 months'. सबा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी जेह की कुछ प्यारी तस्वीर साझा की है.
इससे पहले करीना ने बेटे जेह के साथ एक अन्य तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा की थी. मां की गोद में सोए जेह बहुत प्यारे नजर आए.
करीना ने सैफ के बर्थडे पर मालदीव से फैमिली फोटो शेयर की थी. इसमें सैफ और करीना अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ दिखे. जहां सैफ और तैमूर कुर्ता-पायजामा में तो वहीं करीना काफ्तान पहने दिखीं. जेह भी बेड पर खेलते नजर आए.
कुछ समय पहले करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च हुई है. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि वे तैमूर के समय डरी हुई थीं पर जेह के वक्त वे रिलैक्स्ड थीं.
इसके अलावा तैमूर के समय उन्हें घूमने का बहुत मौका मिला पर जेह के वक्त करीना ज्यादा आउटिंग्स पर नहीं जा पाईं. उन्होंने अपनी किताब में प्रेग्नेंसी के समय सैफ के सपोर्टिव नेचर का भी जिक्र किया है.