scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सूट में पटौदी खानदान की बहू करीना का रॉयल अंदाज, साड़ी में बहन करिश्मा ने भी लूटी महफिल

Kareena Kapoor
  • 1/10

बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक बार फिर करीना-करिश्मा ने अपने रॉयल अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. 

Kareena Kapoor
  • 2/10

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में करीना और करिश्मा कपूर ने अपने रॉयल लुक से पूरी महफिल लूट ली. 
 

Kareena Kapoor
  • 3/10

करीना आइवरी कलर के खूबसूरत सूट में नजर आईं. सूट पर रेड और गोल्डन कलर की डिटेलिंग उनके लुक को हाईलाइट कर रहा है. 

Advertisement
Kareena Kapoor
  • 4/10

स्टनिंग सूट के साथ करीना ने मल्टी लेयर हैवी नेकलेस कैरी करके अपने लुक को रॉयल टच दिया. हाथों में कंगन और फिंगर रिंग करीना के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है. 

Kareena Kapoor
  • 5/10

रॉयल ट्रेडिशनल लुक के साथ करीना ने अपने मेकअप को भी खास रखा. उन्होंने आंखों पर काजल और आइलाइनर लगाकर स्मोकी लुक दिया. न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, ब्लशर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. 

Kareena Kapoor
  • 6/10

इस रॉयल लुक में करीना किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं. उनकी अदाओं और हुस्न पर फैंस फिदा हो गए हैं. फैंस करीना की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

karisma Kapoor
  • 7/10

करीना के अलावा उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी अपने एलीगेंट लुक से फैंस का दिल जीत लिया. करिश्मा इवेंट में डिजाइनर सब्यसाची की व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं तो हर किसी नजरें उनपर टिक गईं. 

karisma Kapoor
  • 8/10

व्हाइट साड़ी संग करिश्मा ने मोतियों से बना स्टेटमेंट लेयर्ड नेकपीस कैरी किया. स्टड ईयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.  
 

karisma Kapoor
  • 9/10

बालों में स्लीक हेयरबन और न्यूड ग्लॉसी मेकअप में करिश्मा डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस के ग्रेस और खूबसूरती ने एक बार फिर से फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. वैसे करीना और करिश्मा में आपको किसका लुक ज्यादा अच्छा लगा?

Advertisement
karisma Kapoor
  • 10/10

(Photos Credit: Karisma Kapoor and Lakshmi Lehr Instagram)

Advertisement
Advertisement