scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तैमूर को ब्रेस्टफीड कराने में Kareena Kapoor को हुई थी मुश्किल, किताब में बयां किया 14 दिनों का दर्द

करीना कपूर खान
  • 1/10


करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बुक लॉन्च हो चुकी है. करीना ने अपनी इस किताब में प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए हैं. करीना दो बेटों की मां हैं. तैमूर और जेह. दोनों को जन्म देने से पहले और जन्म देने के बाद का अनुभव एक्ट्रेस ने किताब में शेयर किया है. करीना ने बताया है कि तैमूर को ब्रेस्टफीड कराते हुए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

करीना कपूर खान
  • 2/10


करीना ने अपनी किताब में लिखा- तैमूर का जन्म अचानक ही सिजेरियन (ऑपरेशन) के जरिए हुआ था. 14 दिनों तक मुझे ब्रेस्ट मिल्क नहीं बना था. मैं पूरी तरह से ड्राई थी. मेरी मां और मेरी नर्स मेरे आगे पीछे मंडरा रहे थे, मेरे ब्रेस्ट को प्रेस करते और हैरान होते कि क्यों ब्रेस्ट मिल्क नहीं आ रहा है. 

करीना कपूर खान
  • 3/10

हालांकि जेह के केस में ऐसा नहीं हुआ था. जेह के जन्म के बाद मुझे अच्छा ब्रेस्ट मिल्क फ्लो हुआ था. मैं उसकी नर्सिंग अच्छे से कर पाई थी. मैं ये कुबूल करना चाहूंगी कि जेह को ब्रेस्टफीड कराकर मैंने ऐसा फील किया जैसे कोई उपलब्धि मुझे मिल गई हो. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/10


करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का इसी साल स्वागत किया है. जेह उनके बेटे का निकनेम है. जेह का पूरा नाम जहांगीर है, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में किया है.

करीना कपूर खान
  • 5/10

बेटे का नाम जहांगीर रखने पर करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल भी किया जा रहा है. तैमूर के वक्त भी करीना ने लोगों की ट्रोलिंग झेली थी. अब जहांगीर नाम रखने पर भी सैफीना को आलोचना झेलनी पड़ रही है.

करीना कपूर खान
  • 6/10

करीना का दूसरा बेटा तैमूर चार साल का हो गया है. करीना ने अपनी बुक के लॉन्च इवेंट में बताया था कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी स्मूथ रही थी. जबकि दूसरी प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल रही थी.
 

करीना कपूर खान
  • 7/10

करीना ने कहा- तैमूर के मुकाबले मेरी सेकंड प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल रही थी. तैमूर के वक्त मैंने काफी एंजॉय किया था. उसी ने मुझे हिम्मत दी थी कि मैं दोबारा से बेबी करूं. लेकिन वो मुश्किल रही. 
 

करीना कपूर खान
  • 8/10

''मेरे पास ऐसे मौके थे जहां मैं बैठकर सोचती कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं. मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ठीक होने वाला है. करीना ने बताया कि कोविड -19 ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला था. आखिरी ट्राइमेस्टर में उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लग रहा था.''
 

करीना कपूर खान
  • 9/10

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. इसमें करीना के साथ इरफान खान लीड रोल में थे. करीना की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इसमें वे आमिर संग नजर आएंगी.

Advertisement
करीना कपूर खानक
  • 10/10

मंगलवार को करीना कपूर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. वे हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म में लीड हीरोइन होंगी. खास बात ये है कि हंसल मेहता के इस प्रोजेक्ट के साथ करीना कपूर खान प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं. वे इस मूवी को प्रोड्यूस भी करेंगी.
 

Photos: Kareena kapoor Instagram/ Kareena kapoor fanclub Instagram

Advertisement
Advertisement