scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सेकंड प्रेग्नेंसी में बीमार रहीं करीना, करिश्मा को सताती थी चिंता, कहा- आंखों में होते थे आंसू

करीना-करिश्मा
  • 1/8

करीना कपूर खान ने अपनी बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल में बताया है कि सेकंड प्रेग्नेंसी उनके लिए काफी टफ रही थी. वहीं तैमूर के वक्त उनका टाइम स्मूथ बीता था. करीना अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी में ज्यादातर वक्त बीमार ही रहीं. इस दौरान वे वर्किंग भी थीं. बहन को मुश्किल में देख करिश्मा कपूर को उनकी काफी टेंशन रहा करती थी.

करीना-करिश्मा
  • 2/8

करीना की बुक में करिशमा कपूर का एक नोट पब्लिश किया गया है. जहां करिश्मा ने बताया कि अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी में ज्यादातर करीना बीमार ही रही. हम पैनडेमिक के बीच में थे.

करीना-करिश्मा
  • 3/8

''तभी सेकंड ट्राइमेस्टर में करीना दिल्ली नाइट शूट्स के लिए गई थी. मेरी आंखों में उन दिनों हर वक्त आंसू होते थे. मैं करीना के फोन का इंतजार करती थी. मुझे पता था कि करीना किस फेज से गुजर रही है और ये उसके लिए कितना मुश्किल होगा.''  
 

Advertisement
करीना-करिश्मा
  • 4/8

''जब करीना शूट खत्म होने के बाद मुंबई वापस आई तो उसने मुझे बताया उसके चारों तरफ 300 लोग थे और उसने रिक्शा में शूट किया. मैं करीना को उसकी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा मेहनत करने और ज्यादा पार्टी करने के लिए डांटती थी.''

करीना-करिश्मा
  • 5/8

''लेकिन जिंदगी को लेकर करीना का संकल्प और एनर्जी अद्भुत है.  करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी स्ट्रॉन्ग रही है. उसने बाकी महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है.''

करीना-करिश्मा
  • 6/8

करिश्मा ने बताया कि करीना का काम उन्हें खुशी देता है. वो हमेशा अपनी तरह से काम करती हैं. वो अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फोकस और क्रिएटिव रही हैं. करिश्मा को यकीन है कि करीना के दोनों बच्चों ने इसे फील किया होगा.

करीना-करिश्मा
  • 7/8

करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर के बीच बॉन्डिंग शानदार है. दोनों सिबलिंग गोल्स देते हैं. करीना कपूर खान अपनी बहन के काफी करीब हैं. दोनों साथ में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हैं. करिश्मा भी करीना की गर्ल गैंग का हिस्सा हैं.
 

करीना-करिश्मा
  • 8/8

करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी फेज में जिस तरह से काम जारी रखा वो कईयों को इंस्पायर करता है. करीना ने तैमूर के वक्त बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए रैम्प वॉक भी किया था. हालांकि दूसरी प्रेग्नेंसी में वे कोरोना के चलते ज्यादा एक्सपलोर नहीं कर पाईं.

 

PHOTOS: करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement