scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

17 साल की उम्र में की थी करिश्मा कपूर ने फिल्म 'प्रेम कैदी', स्विमसूट पहन मचाई थी सनसनी

करिश्मा कपूर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर उर्फ लोलो कपूर खानदान की पहली बेटी थीं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा. 90 के दशक में जब करिश्मा कपूर ने फिल्मी जगत में आने का फैसला लिया तो उनका स्वागत दर्शकों ने बाहें खोलकर किया. 

करिश्मा कपूर
  • 2/8

इनकी शुरुआती करियर की अगर बात करें तो करिश्मा ने ज्यादातर फिल्में रोमांटिक-कॉमेडी कीं. इनकी गोविंदा उर्फ चीची संग जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फैन्स ने 'चीची-लोलो' की जोड़ी को हिट बनाया. 

करिश्मा कपूर
  • 3/8

इनके डांस नंबर्स और मजेदार एक्स्प्रेशन्स फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी. इनके काम की काफी सराहना होती थी. माधुरी और श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार्स को करिश्मा ने डॉमिनेट किया था. 

Advertisement
करिश्मा कपूर
  • 4/8

इनकी कई परफॉर्मेंसेस आज भी दर्शकों के बीच हिट हैं. इनके गानों पर डांस करना पसंद करते हैं. कई बार स्टारडम के मामले में इन्हें बहन करीना कपूर खान से भी कंपेयर किया जाता है. 

करिश्मा कपूर
  • 5/8

क्या आप जानते हैं कि केवल 17 साल की उम्र में करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म थी, 'प्रेम कैदी'. यह साल 1991 में रिलीज हुई थी. इसमें करिश्मा कपूर साउथ एक्टर हरीश संग नजर आई थीं. 

करिश्मा कपूर
  • 6/8

यह फिल्म तेलुगू की हिंदी रीमेक थी. यह म्यूजिकल लव स्टोरी थी, जिसे के मुरली मोहन राव ने लिखा और निर्देशित किया था. इस फिल्म में करिश्मा ने स्विमसूट पहना था, जिसके बाद दर्शकों के बीच हलचल मच गई थी. 

करिश्मा कपूर
  • 7/8

करिश्मा अपनी फिटनेस और फिगर के लिए भी उस दौर में खूब चर्चा में रहती थीं. शुरुआती दौर में करिश्मा फिल्मों में अपने लुक्स और गेटअप को लेकर आलोचनाओं का शिकार होती थीं, मगर 1996 में आयी राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा का मेकओवर जबरदस्त रूप से हिट हुआ. 

करिश्मा कपूर
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- therealkarismakapoor, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement