scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अस्पताल से वापस लौटे सैफ अली खान, खुशी से झूमीं करिश्मा कपूर, शेयर की पोस्ट

सैफ अली खान
  • 1/8

5 दिन लीलावती अस्पताल में बिताने के बाद एक्टर सैफ अली खान, 21 जनवरी को घर वापस लौट गए. एक्टर की हालत पहले से बेहतर है और वो अच्छे रिकवर कर रहे हैं. 

सैफ अली खान
  • 2/8

सैफ अली खान की घर वापसी पर उनके परिवार ने खुशियां मनाईं. उनके घर को दिवाली की तरह लाइट्स से सजाया गया. तो वहीं करीना कपूर की बहन करिश्मा ने भी जीजा सैफ के सही-सलामत वापस आने पर एक पोस्ट शेयर की.

करिश्मा कपूर
  • 3/8

करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है- पॉजिटिव वाइब्ज ओनली. इसका मतलब है कि पटौदी परिवार के साथ-साथ कपूर परिवार भी सबकुछ अच्छा होने की तरफ ध्यान दे रहा है.

Advertisement
सैफ अली खान
  • 4/8

सैफ अली खान 16 जनवरी से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस दिन रात 2 बजे उनके घर एक चोर घुस आया था, जिससे हाथापाई के दौरान एक्टर घायल हो गए थे. चोर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया था. जख्मी हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया.

सैफ अली खान
  • 5/8

लीलावती अस्पताल में एक्टर का इलाज हुआ. उन्हें 4 गहरी चोटें आई थीं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास फंसा चाकू का टुकड़ा था. चाकू के 2.5 इंच के टुकड़े को डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी कर एक्टर के शरीर से निकाला गया. 

सैफ अली खान
  • 6/8

इसके अलावा सैफ अली खान के हाथ और गर्दन पर भी गहरे जख्म थे, जिनका इलाज अस्पताल में हुआ है. सैफ अली खान पहले से बेहतर हैं. उनकी बेहतर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

सैफ अली खान
  • 7/8

अब सैफ अली खान अपने घर लौट आए हैं. घर पर उनका ध्यान रखा जा रहा है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा था कि सैफ को अगले कुछ हफ्तों तक मूवमेंट करने की इजाजत नहीं होगी, क्योंकि उनकी रीढ़ की सर्जरी में इंफेक्शन का खतरा है.

सैफ अली खान
  • 8/8

सैफ अली खान के घर में घुसने और उनपर हमला करने वाले आरोपी को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. शख्स का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, वो पुलिस की कस्टडी में है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 21 जनवरी की सुबह सैफ के घर पर उसे लेजा कर क्राइम सीन रि-क्रिएट भी करवाया गया था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह

Advertisement
Advertisement