scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन को नहीं आता था KISS करना, एक शॉट के लिए देने पड़े थे 37 री-टेक्स

कार्त‍िक आर्यन
  • 1/10

'प्यार का पंचनामा' में अपने पांच मिनट के मोनोलॉग से हिट हुए एक्टर कार्त‍िक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर रोमांट‍िक मूवीज तक, अपनी चॉकलेटी हीरो की इमेज कायम रखी है. लेक‍िन फिल्मों में बेझ‍िझक रोमांटिक सीन्स देने वाले कार्त‍िक को फिल्म में किस‍िंग सीन देने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी थी. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 2/10

कार्त‍िक आर्यन ने कॉलेज के थर्ड ईयर में ही फिल्म साइन कर ली थी. उन्हें प्यार का पंचनामा का ऑफर मिला था. इस फिल्म के बाद उन्हें 'आकाशवाणी' और फिर 'कांची: द अनब्रेकेबल' में काम मिला. कांची में कार्त‍िक को सपोर्ट‍िंग रोल मिला था पर चूंकि सुभाष घई इस फिल्म के डायरेक्टर थे इसल‍िए उन्होंने हां कर दी थी. 

कार्त‍िक आर्यन-मिष्टी
  • 3/10

इस फिल्म में कार्त‍िक को फिल्म की लीड एक्ट्रेस मिष्टी के साथ एक किस‍िंग सीन देना था. लेक‍िन यह कार्त‍िक के लिए आसान नहीं था. उन्हें किस करना ही नहीं आता था और इसके लिए उन्हें 37 री-टेक्स देने पड़े थे.

Advertisement
कार्त‍िक आर्यन-मिष्टी
  • 4/10

एक इंटरव्यू में कार्त‍िक आर्यन ने इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा- 'सुभाष जी को पैशनेट किस चाह‍िए था. मुझे किस करना नहीं आता था. मैं तो उनसे पूछने वाला था कि सर प्लीज ये कर के दिखाओ कैसे करना है.' 
 

कार्त‍िक आर्यन-मिष्टी
  • 5/10

'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि किस‍िंग सीन इतनी बड़ी सिरदर्दी होगी. हम उस दिन लवर्स की तरह बर्ताव कर रहे थे. आख‍िर में सुभाष जी खुश हुए कि उन्हें जो चाह‍िए था वो उन्हें मिल गया.' 

कार्त‍िक आर्यन
  • 6/10

यह फिल्म कार्त‍िक के लिए ज्यादा कुछ नहीं लाई, पर सुभाष घई के साथ काम करने का सुनहरा मौका उन्हें जरूर मिला. वे कहते हैं- 'उनके साथ काम करना किसी भी एक्टर का सपना होता है. उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स को देखें. मैं भी उस बैंडवेगन को ज्वॉइन करना चाहता था.'

कार्त‍िक आर्यन-नुसरत भरूचा
  • 7/10

कार्त‍िक की पहली फिल्म 'प्यार का पंचानामा' को लेकर भी एक दिलचस्प बता एक्टर ने बताई थी. इस फिल्म में कार्त‍िक के पांच मिनट का मोनोलॉग बहुत फेमस हुआ था. आज भी कार्त‍िक को उनके मोनोलॉग के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. पर क्या आप जानते हैं कार्त‍िक अपने इस मोनोलॉग को फिल्म से हटवाना चाहते थे. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 8/10

उन्होंने कहा था- जब मैंने मोनोलॉग पढ़ा, तो डायरेक्टर लव रंजन से उस सीन को डिलीट करने को कहा था. मुझे लगा था ये सीन मेरा कर‍ियर खराब कर देगा और लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे. आश्चर्य कि वही सीन सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया.'

कार्त‍िक आर्यन
  • 9/10

कार्त‍िक आर्यन ने साल 2011 में बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है. कुछ उतार चढ़ाव भी उनके कर‍ियर में दिखे पर उनकी ज्यादातर फिल्में हिट ही रही हैं. इनमें 'प्यार का पंचनामा', 'आकाशवाणी', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'पत‍ि पत्नी और वो' शामिल है. 

Advertisement
कार्त‍िक आर्यन
  • 10/10

कार्त‍िक की फिल्म धमाका हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने जनर्ल‍िस्ट का रोल निभाया है. फिल्म को क्रिट‍िक्स के पॉजीट‍िव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में भूल भलैया 2, फ्रेडी, शहजादा और सत्यनारायण की कथा है.  

 

Advertisement
Advertisement