बॉलीवुड के मोनोलॉग किंग के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन आज फैन्स के दिलों में बसते हैं. लेकिन किसी भी अन्य एक्टर की तरह फेमस होने और फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए कार्तिक आर्यन ने भी खूब स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा भी था जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बोला था कि वो जॉबलेस रहेंगे. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी स्ट्रगल स्टोरी.
इस बारे में कार्तिक आर्यन ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था. कार्तिक ने अपने शुरूआती दिनों के बारे में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा था, ''मैं ग्वालियर के छोटे शहर में जन्मा था. मेरे माता-पिता मेडिकल फील्ड में थे और मैं इंजीनियरिंग करने वाला था. लेकिन 9वीं क्लास में मैंने बाजीगर देखी और सोचा कि मुझे पर्दे पर नजर आना है.''
एक्टर बनने के लिए अपने प्लान के बारे में कार्तिक बोले, ''मुझे नहीं पता था कि मेरे मां-बाप इस बारे में क्या कहेंगे. तो मैंने फैसला किया कि मैं 12वीं तक ग्वालियर में पढूंगा और कॉलेज के लिए मुंबई आऊंगा. किस्मत से मुझे नवी मुंबई के एक कॉलेज में दाखिला भी मिल गया. मैंने हॉस्टल में रहना शुरू किया और ऑडिशन्स की तलाश करने लगा.''
कार्तिक इंडस्ट्री से वास्ता नहीं रखते थे. ऐसे में उन्हें काम पाने के लिए अलग पैंतरा अपनाना पड़ा था. उन्होंने बताया, ''मेरे इंडस्ट्री में कोई कॉन्टेक्ट नहीं थे, तो मैं फेसबुक पर Actors Needed कीवर्ड का इस्तेमाल करके ऑडिशन्स ढूंढता था. मैं हफ्ते में 3-4 दिन 6 घंटे ट्रेवल करके ऑडिशन देने जाता करता था. कई बार मुझे स्टूडियो के बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया गया है, क्योंकि मैं पार्ट में ढलने लायक नहीं दिखा था. लेकिन मुझे फिर भी उम्मीद थी.''
कार्तिक ने या भी बताया था कि वह अपने पहले फ्लैट में 12 लोगों के साथ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''जल्द ही मुझे प्रोजेक्ट्स मिलने लगे, जैसे किसी विज्ञापन में कुछ सेकंड्स का काम. उससे मेरा खर्चा चलता रहा. अंत में मैंने अंधेरी में 12 लड़कों के साथ फ्लैट किराए पर ले लिया. मेरे पास कम ही पैसे थे. मैं पोर्टफोलियो अफोर्ड नहीं कर सकता था तो एजेंट्स को अपनी ग्रुप फोटोज में से अपना चेहरा काटकर भेजा करता था. यह सब करने के लिए मैंने कॉलेज स्किप किया है और मेरे माता-पिता को इस बारे में नहीं पता था.''
एक अन्य इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि कैसे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें देखते ही भगा दिया था. कार्तिक ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू बताया, 'मैं घंटों तक ऑडिशन की लाइन में खड़ा रहा था और फिर मुझे सबके सामने बोला गया, 'जाओ. तुम इसके लिए सही नहीं हो.' उसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा, 'इसका कुछ नहीं हो सकता. इसको तो एड और सीरियल में भी काम नहीं मिलेगा. ये अपना समय बर्बाद कर रहा है. ये अपनी पूरी जिंदगी स्ट्रगल ही करेगा.''
कार्तिक ने आगे बताया कि उनकी एक फिल्म देखने के बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर उनसे माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, ''उसने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे माफ कर दो. अपने पूरे करियर में अगर मैंने कभी किसी के बारे में गलत सोचा है तो वो तुम थे. तुमने मुझे गलत साबित कर दिया.''
बता दें कि फिल्म प्यार का पंचनामा कार्तिक आर्यन के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए जरूरी साबित हुई थी. इस फिल्म को पाने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. कार्तिक के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म को फेसबुक पर पाया था. कार्तिक अपने फेसबुक पर कीवर्ड से ऑडिशन ढूंढ रहे थे और तब उन्हें एक फेसबुक वॉल पर प्यार का पंचनामा के बारे में पता चला था.
फिल्म प्यार का पंचनामा से उन्हें मोनोलॉग किंग का टाइटल मिला. उनका लड़कियों पर बोला हुआ 8 मिनट का मोनोलॉग काफी वायरल हुआ था. बाद में उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की नजरों में जगह बनाई. आज कार्तिक बड़ी-बड़ी फिल्मों जैसे भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.