बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन यूथ के पसंदीदा एक्टर बनकर सामने आए हैं. लड़कियों के बीच में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कार्तिक यूं तो पहले भी कई सारे अवॉर्ड शोज होस्ट कर चुके हैं मगर ये पहला मौका होगा जब कार्तिक किसी फंक्शन को वर्चुअली होस्ट करते नजर आएंगे.
फंक्शन भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है. कार्तिक फिल्मफेयर अवॉर्ड के वर्चुअल वर्जन को होस्ट करते नजर आएंगे. इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इस बात की जानकारी साझा की है.
कार्तिक आर्यन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- पूरे एक साल के बाद एक इवेंट की तैयारी में हूं. पहली दफा फिल्मफेयर अवॉर्ड के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनते हुए.
कार्तिक आर्यन इस दौरान हमेशा की तरह बेहद ही कूल लुक में नजर आए. कैजुअल वियर में वे प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. लंबे वक्त बाद ये बड़ी जिम्मेदारी पाकर कार्तिक खुश भी दिखे.
बता दें कि कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि वे अपने फेवरेट रोल्स में से कौन सा रोल करना चाहेंगे. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वे मनी हाईस्ट के प्रोफेसर का रोल प्ले करना चाहेंगे.
लॉकडाउन फेज में कार्तिक आर्यन ने अपने लुक्स के साथ काफी ट्रान्सफॉर्मेंशन किया. उन्होंने बीच में मनी हाईस्ट प्रोफेसर से प्रभावित होकर अपना लुक चेंज भी किया था और उन्होंने चश्मे भी लगाए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म लव आज कल में सारा अली खान के अपोजिट नजर आए थे. कार्तिक अब भूलभुलैया के दूसरे भाग में नजर आएंगे.