कार्तिक आर्यन अपने सोशल मीडिया पर हर खास पल को साझा करते हैं. इन दिनों पहाड़ों में प्रकृति का लुत्फ उठा रहे कार्तिक ने यहां से कई तस्वीरें शेयर की है. लेकिन उनकी इन तस्वीरों में पहाड़ तो नहीं पर कुछ और खास लोग जरूर हैं. कार्तिक ने खूबसूरत फोटोज शेयर कर उनकी डिटेल भी दी है.
उन्होंने दो Monk (संन्यासी) के साथ पत्थरों के बीच से अपनी फोटो शेयर की है. हाथ जोड़े चेहरे पर मुस्कान लिए इस सादे से फोटो में भी कार्तिक की शरारत देखी जा सकती है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा - Monk Monkey Monk' यानी उन्होंने दो Monk के बीच खुद को बंदर बताया है.
उन्होंने आगे जिम्मीज किचन रेस्टोरेंट से तस्वीरों की पूरी गैलरी साझा की है. इनमें वे एक बुजुर्ग महिला के साथ स्माइलिंग पोज देते नजर आ रहे हैं. उनकी फोटोज देख ऐसा लगता है कार्तिक इस रेस्तरां के खाने से बेहद खुश हैं.
उन्होंने सिलसिलेवार कई फोटोज शेयर की है. कैप्शन में लिखा- 'Jimmy की दादी से मिला मोमो दादी.'. दरअसल रेस्टोरेंट का नाम Jimmy's Kitchen है जिसमें कार्तिक ने चुटकी भर शरारत डाली है.
कैजुअल कपड़े, काला चश्मा लगाए, कार्तिक ने अपने इस सफर को सौ फीसदी कामयाब बनाया है. उन्होंने मोमो दादी के साथ और भी प्यारी तस्वीरें साझा की है. रेस्टोरेंट के बाकी स्टाफ भी एक्टर से मिलकर खुश लगे. फैंस ने मोमो दादी के साथ उनकी इन तस्वीरों को क्यूट बताया है.
इससे पहले उन्होंने हरियाली के बीच सूरज की तेज धूप में खड़े अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इनमें वे परिणीति चोपड़ा के पोज को कॉपी करते दिखे थे. दोनों सेलेब्स के बीच मजेदार कन्वर्सेशन भी हुई जिसमें एक्टर ने उल्टा परिणीति पर कॉपीकैट का इल्जाम लगा दिया था.
कार्तिक की ये फोटोज उनके फैंस के लिए ट्रीट तो है ही, पर साथ में वे कार्तिक की लोकेशन जानने के लिए भी उतावले हो रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि कार्तिक मैक्लोडगंज में तो कुछ ने कहा धर्मशाला में.