scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'Grandma Momo' के साथ Kartik Aaryan, फैंस ने बताया 'क्यूट'

कार्त‍िक आर्यन
  • 1/8

कार्त‍िक आर्यन अपने सोशल मीड‍िया पर हर खास पल को साझा करते हैं. इन दिनों पहाड़ों में प्रकृति का लुत्फ उठा रहे कार्त‍िक ने यहां से कई तस्वीरें शेयर की है. लेक‍िन उनकी इन तस्वीरों में पहाड़ तो नहीं पर कुछ और खास लोग जरूर हैं. कार्त‍िक ने खूबसूरत फोटोज शेयर कर उनकी डिटेल भी दी है. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 2/8

उन्होंने दो Monk (संन्यासी) के साथ पत्थरों के बीच से अपनी फोटो शेयर की है. हाथ जोड़े चेहरे पर मुस्कान लिए इस सादे से फोटो में भी कार्त‍िक की शरारत देखी जा सकती है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा - Monk Monkey Monk' यानी उन्होंने दो Monk के बीच खुद को बंदर बताया है.
 

कार्त‍िक आर्यन
  • 3/8

उन्होंने आगे जिम्मीज क‍िचन रेस्टोरेंट से तस्वीरों की पूरी गैलरी साझा की है. इनमें वे एक बुजुर्ग मह‍िला के साथ स्माइल‍िंग पोज देते नजर आ रहे हैं. उनकी फोटोज देख ऐसा लगता है कार्त‍िक इस रेस्तरां के खाने से बेहद खुश हैं. 

Advertisement
कार्त‍िक आर्यन
  • 4/8

उन्होंने सिलसिलेवार कई फोटोज शेयर की है. कैप्शन में लिखा- 'Jimmy की दादी से मिला मोमो दादी.'. दरअसल रेस्टोरेंट का नाम Jimmy's Kitchen है जिसमें कार्त‍िक ने चुटकी भर शरारत डाली है.

कार्त‍िक आर्यन
  • 5/8

कैजुअल कपड़े, काला चश्मा लगाए, कार्त‍िक ने अपने इस सफर को सौ फीसदी कामयाब बनाया है. उन्होंने मोमो दादी के साथ और भी प्यारी तस्वीरें साझा की है. रेस्टोरेंट के बाकी स्टाफ भी एक्टर से मिलकर खुश लगे. फैंस ने मोमो दादी के साथ उनकी इन तस्वीरों को क्यूट बताया है. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 6/8

इससे पहले उन्होंने हर‍ियाली के बीच सूरज की तेज धूप में खड़े अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इनमें वे पर‍िणीति चोपड़ा के पोज को कॉपी करते दिखे थे. दोनों सेलेब्स के बीच मजेदार कन्वर्सेशन भी हुई जिसमें एक्टर ने उल्टा पर‍िणीति पर कॉपीकैट का इल्जाम लगा दिया था. 
 

कार्त‍िक आर्यन
  • 7/8

कार्त‍िक की ये फोटोज उनके फैंस के लिए ट्रीट तो है ही, पर साथ में वे कार्त‍िक की लोकेशन जानने के लिए भी उतावले हो रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि कार्त‍िक मैक्लोडगंज में तो कुछ ने कहा धर्मशाला में. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 8/8

कुछ फैनपेज के मुताबिक कार्त‍िक आर्यन यहां अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूट‍िंग के लिए आए हैं. रोह‍ित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्त‍िक और कृति सेनन की जोड़ी फिर एक बार नजर आएगी. कृति ने भी फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर दी है. 

Photos: @kartikaaryan_official 
 

Advertisement
Advertisement