बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने फैन्स को हैरान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हमेशा कुछ ना कुछ नया ट्राई करने में विश्वास रखने वाले कार्तिक एक बार फिर सभी को अपना नया अवतार दिखा रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. वे किसी वेब सीरीज में नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने नए म्यूजिक वीडियो को शेयर किया है.
एक्टर का 'नाचूंगा ऐसे' नाम का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. गाने के बीट्स से लेकर कार्तिक के डांस तक,सबकुछ फैन्स को खासा पसंद आ रहा है.
वायरल गाने में कार्तिक आर्यन का एनिमिटेड वर्जन देखने को मिल रहा है. वे गाने की धुन पर मजेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर इस गाने ने धमाल मचा दिया है.
वैसे कार्तिक आर्यन इस समय अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की वजह से भी सुर्खियों में चल रहे हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर ही ऐलान किया है कि वे फिल्म धमाका में नजर आने वाले हैं. धमाका से उनका लुक भी शानदार दिखाई दे रहा है.
ये पहला मौका होने वाला है जब कार्तिक आर्यन को सीरियल रोल में देखा जाएगा. इससे पहले एक्टर ने हर बार अपनी कॉमिक टाइमिंग से इंप्रेस किया है,लेकिन इस फिल्म के लिए वे अलग ही तैयारी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कार्तिक फिल्म में एक पत्रकार के रोल में नजर आने वाले हैं. एक ऐसा पत्रकार जो आतंकी हमले का लाइव टेलीकास्ट करता है. अभी वे धमाका की शूटिंग में ही बिजी चल रहे हैं.