करवा चौथ का त्योहार हमारे देश की सुहागनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. देशभर की महिलाएं आज करवा चौथ के दिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखे हुए हैं. बॉलीवुड भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज जैसे अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, करीना कपूर खान, बिपाशा बसु सहित कई अन्य करवा चौथ के दिन पीटीआई पति के लिए व्रत करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत से सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी के लिए व्रत करते हैं. हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में:
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी फैन्स की फेवरेट है. आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी लोगों की आइडल है. ये दोनों लम्बे समय से एक दूसरे का साथ देते आ रहे हैं. दोनों का रिश्ता समय के साथ और भी ज्यादा मजबूत होता जा रहा है, और तो और दोनों मिलकर स्टीरियोटाइप्स भी तोड़ रहे हैं. आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखते हैं.
2019 में ताहिरा कश्यप एक प्रोजेक्ट के काम से दुबई गई हुई थीं तब आयुष्मान ने अपने फिल्म सेट्स पर उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. आयुष्मान के व्रत खोलने का वीडियो ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उस समय ताहिरा ने बताया था कि क्यूंकि वह अपनी दवाई ले रही हैं व्रत नहीं कर सकतीं, इसलिए आयुष्मान उनके लिए व्रत कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली खेल के मैदान में कितने ही टफ क्यों ना हों, लेकिन पत्नी अनुष्का के साथ उनकी सॉफ्ट साइड हमेशा देखने को मिलती है. विराट, अनुष्का से प्यार करते हैं और समय-समय पर इसकी गवाही भी देते रहते हैं.
शादी के बाद से अनुष्का शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं. दोनों इस दिन को खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं और इसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर डालते हैं.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी उन पतियों में से हैं, जो अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इतना ही नहीं राज इस दिन को फनी बनाने की कोशिश भी करते हैं, जिससे शिल्पा और उनके फैन्स का दिन हंसी-खुशी निकल जाए.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 11 साल हो गए हैं और राज पिछले 11 सालों से शिल्पा संग करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भले ही अपने रिश्ते को प्राइवेट रखते हों, लेकिन एक दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते. अब वो सोशल मीडिया पर बर्थडे पोस्ट करना हो, एक दूसरे के लिए अप्रिसिएशन पोस्ट या फिर करवा चौथ का व्रत, ये दोनों सबकुछ करते हैं.
अभिषेक बच्चन ने 2018 में बताया था कि वह ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दूसरे पतियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था.
#KarvaChauth, good luck ladies.... And the dutiful husbands who should also be fasting with their wives!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 27, 2018
I do.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी भी अपने जैसी एक है. दोनों एक दूसरे से कितना प्यारा करते हैं, ये बात जग जाहिर है. करण और बिपाशा एक दूसरे की फिटनेस का ख्याल तो रखते ही हैं साथ ही एक दूसरे की लम्बी उम्र की कामना करने में भी पीछे नहीं रहते.