करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की थीं. कई अभिनेत्रियों ने अपने पति के लिए व्रत भी रखा था. लेकिन शायद मीरा राजपूत ने अपने पति शाहित कपूर के लिए व्रत नहीं रखा था.
सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत की एक फनी पोस्ट काफी वायरल रही. पोस्ट में मीरा ने ये कहा कि वे शाहिद से प्यार करती हैं, लेकिन साथ में ये भी कह दिया कि उन्हें खाने से भी बहुत प्यार है.
पोस्ट में मीरा ने लिखा था- बेबी मैं तुम से प्यार करती हूं लेकिन मैं खाने से भी प्यार करती हूं. ऐसा ही है हमारा थ्रीसम. हैपी करवा चौथ शाहिद. मैं अगले साल फिर कोशिश करूंगी. हमेशा तुम्हारी अच्छी हेल्थ की प्रार्थना करती हूं.
मीरा राजपूत का ये पोस्ट वायरल हो गया है और लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि मीरा ने शाहिद के लिए व्रत नहीं रखा था. शायद इसी वजह से उन्होंने ये भी लिख दिया है कि वे अगले साल फिर कोशिश करेंगी.
अब ये खबर कितनी सच्ची है कितनी गलत, ये तो बता पाना मुश्किल है लेकिन मीरा की इस पोस्ट से तो यही संदेश जा रहा है कि उन्होंने व्रत नहीं रखा था. उन्हें खाने से ज्यादा प्यार है.
वैसे सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा की इस जोड़ी को काफी प्यार मिलता है. उनकी हर तस्वीर ट्रेंड कर जाती है और फैन्स को खासा खुश कर देती है. दोनों ने साल 2015 में शादी की थी.