हर साल सुहागिनों को करवा चौथ के त्योहार का इंतजार रहता है. इस साल 24 अक्टूबर 2021 यानी रविवार को करवा चौथ का व्रत है. इस दिन सुहागिनों को पति की लंबी आयु के लिए व्रत तो रखना ही होता है, पर उन्हें नई दुल्हन की तरह श्रृंगार का भी मौका मिलता है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी करवा चौथ का त्योहार शानदार तरीके से मनाती हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इस दिन को कैसे खास बनाती हैं ये तस्वीरों में देखा जा चुका है.
हाल ही में सोनम कपूर की बहन रिया कपूर करवा चौथ को लेकर पूछे सवाल पर भड़क गई थीं. उन्होंने कहा था कि उन्हें इसपर यकीन नहीं है. पर उनके ही घर में रिया की मां सुनीता कपूर हर साल करवा चौथ का ग्रैंड सेलिब्रेशन रखती हैं. रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर भी करवा चौथ का व्रत करती हैं.
अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. शादी के बाद करवा चौथ पर उनकी तस्वीरें फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होती है. लाल जोड़े में अनुष्का की ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी.
रवीना टंडन
रवीना टंडन के करवा चौथ लुक्स भी बहुत पॉपुलर हैं. वे हर साल सुनीता कपूर के घर अन्य एक्ट्रेसेज के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करती हैं. हालांकि पिछले साल शूटिंग के कारण रवीना ने वीडियो कॉल के सहारे अपने हसबेंड का चेहरा देखा और व्रत खोला था.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का करवा चौथ लुक हर साल वायरल होता है. शादी के बाद से ही शिल्पा पति राज कुंद्रा की सलामती के लिए व्रत रखती आ रही हैं. हर साल वे राज के साथ करवा चौथ की तस्वीरें साझा करती हैं.
अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पति आयुष शर्मा के लिए इस व्रत का पालन करती हैं. पिछले साल करवा चौथ पर अर्पिता ने आयुष के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. मैचिंग आउटफिट में अर्पिता और आयुष दोनों एक-दूसरे के साथ जंच रहे थे.
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ने 2020 में शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा था. पति रोहनप्रीत के साथ उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. लाल रंग के सलवार सूट में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आईं थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय भी करवा चौथ के दिन अपने पति अभिषेक बच्चन की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे और ऐश्वर्या दिन भर काम में व्यस्त रहते हैं. शाम को सभी महिलाएं पूजा करती हैं और फिर चांद देखने के बाद वे व्रत तोड़ते हैं.
काजोल
काजोल भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं. पति अजय देवगन की लंबी आयु के लिए काजोल भी इस दिन को अच्छे से मनाती हैं. उन्होंने पिछले साल लाल रंग की साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी.