scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लाखों का Katrina Kaif का लहंगा, कैसा है तेजस्वी यादव की पत्नी का लाल जोड़ा?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 1/8


9 दिसंबर को मनोरंजन और राजनीतिक गलियारों में बैंड बाजा बारात की धूम दिखी. बॉलीवुड में जहां कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की शहनाई बजी, वहीं पॉलिटिकल फील्ड से तेजस्वी यादव का विकेट गिरा. लालू फैमिली में नई बहू का स्वागत हुआ. दिल्ली में तेजस्वी और राजस्थान में कटरीना की शाही शादी हुई.

राजेश्वरी यादव
  • 2/8

दोनों शादियां इस साल की सबसे पॉपुलर और ट्रेंडिंग शादियों में शामिल रहीं. हर कोई दूल्हा-दुल्हन के दीदार का ही इंतजार करता रहा. विक्की-कटरीना की शादी जहां प्राइवेट रखी गई. वहीं तेजस्वी की शादी में कोई सीक्रेसी नहीं थी. दोनों शादी की तस्वीरों के सामने आते ही इंटरनेट पर धूम मच गई.
 

तेजस्वी यादव-राजेश्वरी
  • 3/8

मगर चौंकाने वाली बात ये रही कि साल की दो सबसे बड़ी शादियों में लाइमलाइट तेजस्वी की शादी लूटकर ले गई. चर्चे तो दोनों शादियों के थे पर सोशल मीडिया पर तेजस्वी और राजेश्वरी की शादी ने महफिल लूटी. लालू यादव के बेटे की शादी को लेकर ज्यादा बज देखने को मिला.

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/8

अब बात करते हैं दोनों शादियों के दूल्हा-दुल्हन के लुक्स की. कटरीना कैफ ने सब्यासाची का डिजाइनर लहंगा और ज्वैलरी पहनी थी. कटरीना ने क्लासिक रेड ब्राइडल लहंगा पहना, जिसमें हाथों से मटका सिल्क, फाइन till वर्क हुआ था. वेलवेट में जरदोजी बॉर्डर से बारीक एंब्रॉयडरी की गई थी. 

 विक्की कौशल
  • 5/8

दूल्हा बने विक्की कौशल ने आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी, जिसमें मरोरी एंब्रॉयडरी, आइकॉनिक सब्यासाची हैंडक्राफ्टेड गोल्ड प्लेटेड बंगाल टाइगर बटन लगे थे. शेरवानी को विक्की ने सिल्क कुर्ता और जूड़ीदार के साथ टीमअप किया गया. विक्की की शॉल जॉरजेट की थी जिसमें जरी मोरारी एंब्रॉयडर्ड पल्लू और बॉर्डर थे. विक्की के लुक को एमराल्ड नेकलेस, बनारसी सिल्क टिश्यू साफा, हैंडक्राफ्ट किलांगी के साथ टीमअप किया गया.

तेजस्वी यादव-राजेश्वरी
  • 6/8

नेता तेजस्वी यादव ने अपने ग्रूम लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था. उनकी पत्नी राशेल जो कि अब राजेश्वरी हो गई हैं, वे लाल खूबसूरत लहंगे में स्टनिंग लगीं. उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.

राजेश्वरी यादव
  • 7/8

राजेश्वरी यादव ने रेड लहंगा पहना था जिसमें सिल्वर कलर की हैवी एंब्रॉयडरी और जरी वर्क किया गया. राजेश्वरी ने हैवी स्टेटमेंट कुंदन नेकपीस के साथ मैचिंग मांगटीका और नथ कैरी की. ब्राइडल चूड़ा, डिजाइनर मेहंदी के साथ राजेश्वरी का ब्राइडल लुक कंप्लीट हुआ.
 

राजेश्वरी यादव
  • 8/8

शादी में तेजस्वी यादव ने गोल्डन शेरवानी पहनी जिसमें मिरर वर्क हुआ था. इस शादी शादी की तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई हैं. तेजस्वी यादव और राजेश्वरी की शादी में कई नेताओं ने शिरकत की थी. कपल की शादी के बाद भी उनकी तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement