शहनाइयां बजने का समय आखिरकार आ ही गया है. बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है, क्योंकि इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और एक शानदार एक्टर विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कटरीना और विक्की की शादी को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है. अपने फेवरेट स्टार्स को एक होता देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी सांतवें आसमान पर है.
कटरीना अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना भी प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करते हुए इंडियन ट्रेडिशनल और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगी.
स्पॉटबॉय में पॉपुलर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के हवाले से छपी खबर में बताया है कि कटरीना और विक्की कौशल का मेन वेडिंग फंक्शन 2 दिनों में होने जा रहा है. कटरीना और विक्की पहले भारतीय हिंदू रिती-रिवाजों ने शादी करेंगे और फिर व्हाइट वेडिंग करेंगे.
सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों एक्टर्स ने इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल वेडिंग के लिए थीम भी फाइनल कर ली हैं. शादी की थीम के अनुसार, अलग-अलग डेकोरेशन की जा रही है.
सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि वेडिंग फेस्टिविटीज के दौरान मेहंदी गाला नाइट भी ऑर्गेनाइज की जा रही है. शादी के बाद दोनों कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे.
सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि कटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार और फैमिली फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे. इंड्स्ट्री के बाकी लोग जो शादी अटेंड नहीं करेंगे, उनके लिए कपल बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा.
रिपोर्ट की मानें तो विक्की और कटरीना की शादी के फंक्शंस कल यानी 7 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं और 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की सात फेरे लेकर हमेशा के एक दूसरे के हो जाएंगे. कटरीना और विक्की की शादी 2021 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है. कपल की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में होगी.
वहीं, बीते दिन कटरीना कैफ और उनकी फैमिली के लोगों को भी विक्की कौशल के घर जाते हुए स्पॉट किया गया. कटरीना इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं.
वहीं आज कटरीना के स्टाफ मेंबर्स को गाड़ियों में सामान, सूटकेस रखते हुए देखा गया, जिससे यह तो साफ हो गया है कि कटरीना और उनके परिवार के लिए लोग आज किसी भी वक्त राजस्थान के लिए रवाना हो सकते हैं, क्योंकि कल 7 दिसंबर से वेडिंग फंक्शंस शुरू होने वाले हैं. अब फैंस को बस उनकी शादी का इंतजार है.