scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्यार में डूबे कटरीना कैफ-विक्की कौशल, पहली बार दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 1/11

न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज ने बज क्रिएट किया हुआ है. रोजाना सामने आ रही कपल की शादी की तस्वीरों ने फैंस को क्रेजी कर रखा है. उनकी ये तस्वीरें इस कदर खूबसूरत होती हैं कि आपके लिए इनसे नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल है.

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 2/11

अब कपल ने वेडिंग फंक्शंस की नई तस्वीरें शेयर की हैं. जो यकीनन ही आपका दिन बना देंगी. राजस्थान का सदियों पुराना सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा विक्की कौशल और कटरीना कैफ के रोमांटिक मोमेंट्स का गवाह बना.

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 3/11

कपल ने रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. हैरिटेज सिक्स सेंसेज फोर्ट के टैरेस पर कपल का रोमांस देख फैंस की आंखें दंग हैं. कटरीना और विक्की की प्यार भरी ये खूबसूरत तस्वीरें आपको भी आपके लवड् वन्स की याद दिला देंगी.

Advertisement
 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 4/11

शाही कपल इन तस्वीरों में लवी डवी होते नजर आ रहा है. पेस्टल tulle साड़ी में कटरीना कैफ बला सी खूबसूरत दिखीं. विक्की-कटरीना साथ में एडोरेबल लग रहे हैं. एक दूसरे के प्यार में डूबे विक्की-कटरीना की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 5/11

एक तस्वीर में कटरीना कैफ अपने पल्लू को हाथों में लिए पोज दे रही हैं और विक्की कौशल उन्हें निहार रहे हैं. कपल की ये तस्वीर उनके बेशुमार प्यार और खूबसूरत रिलेशनशिप को बयां करती है. कटरीना ने साड़ी को अनकट डायमंड चोकर (जिसमें रशियन एमराल्ड और ओपल्स की डिटेलिंग है) के साथ टीमअप किया.

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 6/11

एक तस्वीर में विक्की और कटरीना सीढ़ियों में रोमांटिक होते दिखे. कटरीना को माथे पर किस करते हुए विक्की कौशल नजर आए. आस पास गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई हैं. कपल की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शंस की भरमार देखने को मिल रही है.
 

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 7/11

कटरीना कैफ की ये खूबसूरत साड़ी किसी और ने नहीं बल्कि सब्यासाची ने डिजाइन की है. सब्यासाची ने अपनी पोस्ट में बताया है कि कटरीना ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में मां के ब्रिटिश हेरिटेज को ट्रिब्यूट दी. इसको ध्यान में रख उन्होंने कटरीना के लिए विंटेज इंस्पार्य couture साड़ी तैयार की.
 

 कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 8/11

कटरीना की इस साड़ी में सबसे खास है  trailing veil. ये Silhouetted की तरह एक वेडिंग गाउन है. साड़ी में हैंडकट इंग्लिश फ्लावर, जेम्स और क्रिस्ट्स एब्रॉयडर्ड हैं. इस साड़ी को बनाने में 40 आर्टिस्ट लगे. उन्होंने इसे 1800 घंटे में तैयार किया.
 

 कटरीना कैफ
  • 9/11

विक्की ने भी कटरीना की मां को ट्रिब्यूट दी. उन्होंने बैंगलोर सिल्क एंब्रोयडर्ड शेरवानी को मैचिंग चूड़ीदार के साथ पहना. एक्टर के आउटफिट में गोल्ट प्लेटेड बंगाल टाइगर बटन्स लगे थे. विक्की के आउटफिट को भी सब्यासाची ने डिजाइन किया. कटरीना और विक्की की तस्वीरों ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. 

Advertisement
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 10/11

इन तस्वीरों को देखने के बाद भी फैंस का दिल नहीं भरा है. वे न्यूलीमैरिड कपल के वेडिंग फंक्शंस की और तस्वीरें देखने की डिमांड कर रहे हैं. देखते हैं विक्की-कटरीना फैंस को अपनी और कौन कौन सी तस्वीरें शेयर कर, खुश होने का मौका देते हैं.
 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 11/11


Photos:katrina kaif, vicky kaushal, Sabyasachi Instgram

Advertisement
Advertisement