प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती. यह बात तो आपने कई लोगों को कहते हुए सुनी होगी, लेकिन कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस बात को सच कर दिखाया है. या यूं कहें कि नए भारत की सोच भी नई हो चुकी है. आज कल शादी के लिए उम्र नहीं बल्कि प्यार को अहमियत दी जाती है और जहां प्यार होता है, वहां कोई चीज मायने नहीं रखती हैं.
बॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्यार और उम्र के फासले में प्यार को चुना है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर नेहा धूपिया तक, कई एक्ट्रेसेस ने अपने से छोटी उम्र के लड़कों से शादी करके नए भारत में एक नई मिसाल कायम की है. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी से छोटी उम्र के लड़कों से शादी रचाई है.
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ ने अभी विक्की कौशल संग शादी तो नहीं रचाई है, लेकिन दोनों जल्द ही 7 फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. लव बर्ड्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच भी उम्र का बड़ा फासला है. कटरीना कैफ 38 साल की हैं, जबकि विक्की कौशल उनसे 5 साल छोटे हैं. विक्की की उम्र 33 साल है. लेकिन कटरीना और विक्की को उम्र के फासले से फर्क नहीं पड़ता है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
बॉलीवुड और हॉलीवुड के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है. निक प्रियंका से 10 साल छोटे हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए दोनों का बेशुमार प्यार देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के मॉडर्न टाइम में ऐज सिर्फ एक नंबर है. निक और प्रियंका शादी के कई सालों बाद भी एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जाता है. नेहा धूपिया भी अपने पति से बड़ी हैं. दोनों की उम्र में 2 साल का फासला है.
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह फिलहाल तो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन दोनों पति-पत्नी रह चुके है. सैफ और अमृता ने लव मैरिज की थी. दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है. सैफ अमृता से करीब 12 साल छोटे हैं.
फराह खान और शिरीष कुंद्रा
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने भी शिरिष कुंद्रा से लव मैरिज की है. फराह खान अपने पति से 8 साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों के बीच प्यार बेशुमार है. कपल के 3 बच्चे भी हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने भी अभिषेक बच्चन से लव मैरिज की है. उम्र में ऐश्वर्या अभिषेक से बड़ी हैं. कपल की उम्र में 2-3 साल का फासला है. दोनों की शादी के समय उनकी उम्र को लेकर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक ने सबको गलत साबित कर दिया है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू
सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं. कुणाल खेमू सोहा से 4-5 साल छोटे हैं. कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहा है. दोनों की एक क्यूट बेटी इनाया भी है.