scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान से कम हैंडसम नहीं Katrina Kaif के बॉडीगार्ड, खुद को मानते हैं शाहरुख खान

कटरीना कैफ
  • 1/11

कटरीना कैफ, एक्टर विक्की कौशल से शादी की खबरों के चलते खबरों में बनी हुई हैं. अब तक लोगों को एक्ट्रेस की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में लगभग सारी बातें पता चल चुकी हैं. लेक‍िन उनकी जिंदगी में एक और शख्स हैं जो उनकी जान की हिफाजत करता है. वे हैं कटरीना के बॉडीगार्ड दीपक सिंह. आइए जानें कौन हैं एक्ट्रेस के ये बॉडीगार्ड? 

दीपक सिंह
  • 2/11

6 फीट लंबे-मस्क्यूलर बॉडी, देखने से ही दीपक सिंह किसी बॉक्सर से कम नहीं लगते हैं. उनके गुड लुक्स और परफेक्ट फिजीक देख कोई भी उन्हें मॉडल समझने की गलती कर सकता है. एक्टर रोन‍ित रॉय की पत्नी ने कई दफा दीपक और उनकी पत्नी के साथ फोटोज भी शेयर किए हैं. 

कटरीना कैफ
  • 3/11

इनमें दीपक की मैसकुलीन फ‍िजीक काफी अट्रैक्ट‍िव नजर आ रही है. सलमान खान की तरह ही वे भी हैंडसम हंक हैं. कैमरे के पीछे रहकर दीप‍क, कटरीना की हिफाजत करने में कभी कोई कमी नहीं रखते हैं.  

Advertisement
दीपक सिंह
  • 4/11

दीपक का जन्म आगरा में एक एयर फोर्स ऑफ‍िसर के घर हुआ था. 1999 में मुंबई श‍िफ्ट होने से पहले उन्होंने आगरा में रहते हुए अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. वे क्रिकेटर बनना चाहते थे. 

दीपक सिंह
  • 5/11

एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा था- 'मैं क्रिकेट समर कैंप में शामिल होने मुंबई आया था. मैंने चंद्रकांत पंड‍ित के अंडर रहकर ट्रेन‍िंग ली थी. पर दुर्भाग्य था कि मैं कॉलेज लेवल क्रिकेट तक ही खेल पाया और लीग की एंट्री पास नहीं कर पाया. मैंने देर से शुरुआत की थी जबक‍ि बच्चे स्कूल से ही खेलना शुरू कर देते हैं.'

दीपक सिंह
  • 6/11

पांच साल की ट्रेन‍िंग के बाद जब दीपक बड़ी कामयाबी हास‍िल नहीं कर पाए तो उन्होंने कुछ बदलाव की सोची. उन्होंने अपने जीजा रोन‍ित रॉय से सलाह मांगी. रोन‍ित की शादी दीपक की बड़ी बहन नीलम से हुई है. रोन‍ित ने जिम्मेदार जीजा की तरह दीपक को गाइड किया. 2004 में ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद दीपक ने Ace Security नाम की कंपनी ज्वॉइन कर ली. दीपक का फर्स्ट ऑन-फील्ड असाइनमेंट संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर डोरमैन था. 
 

दीपक सिंह
  • 7/11

दीपक कहते हैं- 'मैंने स्क्रैच से काम सीखना शुरू किया था. मैं दरवाजे पर खड़े होकर लोगों के लिए दरवाजे खोलता था. सीन‍ियर्स को फील्ड पर देखकर एक साल के अंदर बहुत कुछ सीखा. मॉर‍िशस में जी सिने अवॉर्ड्स के दौरान रानी मुखर्जी को गार्ड करना मेरा पहला बड़ा असाइनमेंट था.'

कटरीना कैफ
  • 8/11

कुछ समय बाद ही दीपक को बड़े काम मिलने लगे. उन्हें आमिर खान, श‍िल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे सिनेस्टार्स की हाइ-प्रोफाइल वेड‍िंग सेरेमनी में काम संभालने का जिम्मा मिला. दीपक ने हॉलीवुड स्टार्स पेर‍िस ह‍िल्टन और जॉन ट्रैवोल्टा की सिक्योर‍िटी भी संभाली है, जब वे अपनी फिल्म की शूट‍िंग के लिए भारत आए थे. 

कटरीना कैफ
  • 9/11

दीप‍क ने कटरीना कैफ ही नहीं बल्क‍ि शाहरुख खान, माधुरी दीक्ष‍ित, जैकलीन फर्नांड‍िस के लिए भी बॉडीगार्ड का काम किया है. बॉडीगार्ड के ड्रेस कोड पर दीपक कहते हैं- 'मैं दूसरों से अलग दिखना चाहता हूं. अच्छे पहनावे भी आपको भीड़ से अलग दिखाता है. अगर आप नॉर्मल सफारी पहनते हैं तो लोग अपने आप समझ जाते हैं कि ये शख्स सिक्योर‍िटी गार्ड है. तो आपको VVIP के साथ सफर के दौरान प्रेजेंटेबल दिखना जरूरी है. आपको उनके साथ घुलना होता है.'

Advertisement
दीपक सिंह
  • 10/11

एक्ट‍िंग के ऑफर्स कभी मिले क्या, इस सवाल पर दीपक कहते हैं- 'मुझे फिल्म निर्माताओं, डिजाइनर्स, कोर‍ियोग्राफर्स और एक्टर्स ने भी एक्ट‍िंग में हाथ आजमाने को कहा है. पर मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. मैं अपनी फील्ड का शाहरुख खान बनना चाहता हूं.' 
 

कटरीना कैफ
  • 11/11

दीपक का छोटा सा एक पर‍िवार भी है. उनकी लव मैर‍िज हुई थी और अब वे एक बच्चे के पिता हैं. बॉडीगार्ड की नौकरी से परे वे अपने पर‍िवार को भी समय देते हैं.   

Photos: @neelamboseroy_official 

Advertisement
Advertisement