scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब स्क्रीन पर दुल्हन बनीं कटरीना कैफ, देखें एक्ट्रेस के बेस्ट ब्राइडल लुक्स

कटरीना कैफ
  • 1/10

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ को दर्शकों ने कई अवतार में देखा है. 'राजनीति' में इन्हें बतौर राजनेता देखा गया. 'धूम 3' में इन्हें जिमनास्ट के रूप में देखा गया और सलमान खान स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' में कटरीना कैफ ने एक स्पाई की भूमिका निभाई. कश्मीरी-ब्रिटिश ब्यूटी कटरीना कैफ किसी भी किरदार में जान डाल सकती हैं. वह बेहद आसानी से रोल अदा करती नजर आती हैं. खासकर, भारतीय ब्राइड तो इन्हें न जाने कितनी बार ऑनस्क्रीन बनते देखा गया है. आजकल कटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि वे विक्की कौशल संग दिसंबर के पहले हफ्ते में सात फेरे लेंगी. दोनों ने राजस्थान में वेन्यू भी देख लिया है. आज हम आपको कटरीना कैफ के उन्हीं ब्राइडल लुक्स से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं जो हम सभी ने फिल्मों में देखे हैं. 

कटरीना कैफ
  • 2/10

फिल्म 'बार बार देखो' में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी बनी थी. इस दौरान कटरीना ने लाल रंग का शिमरी लहंगा पहना था. हाथों में लाल चूड़ा, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी, हल्का मांग टीका और गले में हैवी सेट के साथ काला चश्मा लगाया था, जिसमें कटरीना का स्वैग बखूबी देखा गया था. 

कटरीना कैफ
  • 3/10

फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में कटरीना कैफ ने मंडप में घोड़े पर सवार होकर एंट्री ली थी. इस दौरान उन्होंने मजेंटा और ऑरेंज लहंगा और गोल्डन चोली पहनी थी. बालों को खुला रखा था और हैवी जूलरी कैरी की थी. 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/10

फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' में कटरीना कैफ ने जिया यशवर्धन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कटरीना शादी के मंडप में कुछ खास खुश नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन पेस्टल पिंक हैवी काम वाले लहंगे पर कई लोगों की निगाहें टिकी थीं. इनकी लाल बिंदी और न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आइज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

कटरीना कैफ
  • 5/10

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जब तक है जान' में कटरीना कैफ ने काफी सिंपल ब्राइडल लुक रखा था. मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई लाल साड़ी के साथ उन्होंने किसी भी तरह की जूलरी कैरी नहीं की थी. साड़ी पर सिल्वर हैवी वर्क था और बीच में मोती लगे थे. 

कटरीना कैफ
  • 6/10

फिल्म 'नमस्ते लंदन' में कटरीना कैफ के दो ब्राइडल अवतार देखने को मिले. एक में उन्हें ऑरेंज लहंगे में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी पहनी थी. वहीं, दूसरी ओर उन्हें व्हाइट गाउन में देखा गया, जब वह लंदन में बॉयफ्रेंड संग क्रिश्चन रिवाज से शादी करती नजर आई थीं. 

कटरीना कैफ
  • 7/10

फिल्म 'राजनीति' कटरीना कैफ के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. इस फिल्म में भी कटरीना ब्राइडल अवतार में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसपर दबका का काम हुआ था. साथ ही उन्होंने मैचिंग जूलरी कैरी की थी. 

कटरीना कैफ
  • 8/10

फिल्म 'सिंह इज किंग' में कटरीना कैफ, अक्षय कुमार संग लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में इन्हें ब्राइडल लुक में देखा गया था, जहां एक्ट्रेस ने पेस्टल और रेड कलर का लहंगा पहना था. गले में चोकर कुंदन सेट और हल्का मांग टीका लगाया था. हाथों में मेहंदी और मैचिंग चूड़ियां पहनी हुई थीं. 

कटरीना कैफ
  • 9/10

कटरीना कैफ एक ऐड में भी ब्राइडल लुक में नजर आ चुकी हैं. इस दौरान इन्होंने मिरर वर्क वाली चोली पहनी थी और प्लेन लहंगा पहना था, जिसपर गोल्डन बॉर्डर लगा नजर आया था. केसरी रंग के दुपट्टे के साथ कटरीना ने लुक कम्प्लीट किया था. जूलरी में इन्होंने सिर्फ चांद बाली और मांग टीका लगाया था. 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 10/10

वॉच के एक ऐड में भी कटरीना कैफ ब्राइडल लुक में नजर आ चुकी हैं. ग्रीन पेस्टल कलर के लहंगे में कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. जरी का इसपर गोल्डन काम हुआ था. बालों को एक्ट्रेस ने खुला रखा था और मैचिंग जूलरी पहन लुक को कम्प्लीट किया था. 

Advertisement
Advertisement