scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif को Ex से मिले करोड़ों के वेडिंग गिफ्ट्स! सलमान-रणबीर ने क्या दिया?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 1/9

साल 2021 की सबसे बड़ी शादी यानी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की वेडिंग धूमधाम से संपन्न हुई. विक्की-कटरीना की शादी में सब कुछ रॉयल और आलीशान था. इसे साल 2021 की सबसे महंगी शादी का टैग दिया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस लैविश वेडिंग में विक्की-कटरीना को उनके दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने महंगे तोहफे दिए हैं. जिनके बारे में जानकर आपको जलन हो सकती है. 

कटरीना
  • 2/9

सबसे ज्यादा चर्चा कटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड्स के गिफ्ट्स की हो रही है. क्या आपको मालूम है रणबीर कपूर और सलमान खान ने कटरीना कैफ को उनकी शादी का क्या गिफ्ट दिया है? अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं कटरीना-विक्की को मिले महंगे गिफ्ट्स की.

सलमान
  • 3/9

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कटरीना कैफ को 3 करोड़ की रेंज रोवर गिफ्ट की है. सलमान खान कटरीना को कितना पसंद करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक्टर्स के बीच अच्छा बॉन्ड है. सलमान के साथ कटरीना स्क्रीन भी शेयर करती हैं. उन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट है.

Advertisement
रणबीर कपूर
  • 4/9

वहीं रणबीर कपूर के एक्ट्रेस को डायमंड नेकलेस गिफ्ट करने की बात सामने आ रही है. इस डायमेंड नेकलेस की कीमत 2.7 करोड़ बताई जा रही है. कटरीना सलमान की तरह रणबीर से अच्छा बॉन्ड शेयर नहीं करती हैं. दोनों एकसाथ आने से कतराते हैं. ऐसे में रणबीर के कटरीना को गिफ्ट देने की बात में कितनी सच्चाई है ये तो एक्ट्रेस ही बेहतर बता सकती हैं.
 

आलिया भट्ट
  • 5/9

बात करते हैं दूसरे मेहमानों के गिफ्ट्स की. खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने न्यूलीवेड कपल को परफ्यूम का बास्केट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में है.

अनुष्का शर्मा
  • 6/9

कटरीना कैफ की पड़ोसन अनुष्का शर्मा ने उन्हें 6.4 लाख के डायमंड ईयरिंग्स गिफ्ट किए हैं. वहीं शाहरुख खान के न्यूलीवेड कपल को 1.5 लाख की महंगी पेंटिंग तोहफे में देने की बात सामने आ रही है.

ऋतिक रोशन
  • 7/9

ऋतिक रोशन ने विक्की कौशल को सुपरबाइक BMW G310 R गिफ्ट दी है. इसकी कीमत 3 लाख है. तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को प्लैटिनम का ब्रेसलेट दिया है. जो कि 1.4 लाख का है.

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 8/9

सभी के गिफ्ट्स तो हो गए, अब ये भी जान लीजिए कि विक्की कौशल ने अपनी दुल्हनिया कटरीना कैफ को क्या तोहफा दिया. खबरों के मुताबिक, एक्टर ने कटरीना कैफ को 1.3 करोड़ की डायमंड रिंग तोहफे में दी है. 
 

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 9/9

वहीं कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल की मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. इन सभी गिफ्ट्स को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, ये रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement