scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif Haldi Ceremony: सफेद लहंंगा-कानों में झुमका, हल्दी के लिए कटरीना का खास आउटफिट

कटरीना कैफ
  • 1/10

शादी की तस्वीरों के बाद अब कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल ने हल्दी सेरेमनी से अपनी तस्वीरें शेयर कर दी हैं. चेहरे पर हल्दी और चारों तरफ गुलाब की पंखुड़‍ियां, तस्वीरों में जहां व‍िक्की सिर से लेकर पांव तक हल्दी में लथपथ नजर आ रहे हैं, तो वहीं कटरीना ऑफ-व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत नजर आईं. तस्वीरें देखने के बाद अब लोगों को कटरीना के प्री-वेड‍िंग और वेड‍िंग आउटफ‍िट्स की डिटेल जानने की उत्सुकता है. तो आइए बता दें कटरीना के हल्दी वाले लहंगे की डिटेल. 
 

कटरीना कैफ
  • 2/10

इस प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटी में कटरीना ने सब्यसाची का स्टन‍िंग आइवरी लहंगा पहना था. इस आइवरी लहंगा के साथ कटरीना ने प्लंज‍िंग नेकलाइन ब्लाउज जिसमें गोल्डन कलर के गोटा-पट्टी से काम किया हुआ है, पहना था. कमर की ओर लहंगे पर सब्यसाची का टाइगर लोगो एंब्रॉयडरी से बना हुआ देखा जा सकता है. 
 

कटरीना कैफ
  • 3/10

अपने लहंगे के साथ उन्होंने ऑरगेंजा दुपट्टा पेयर किया था. दुपट्टे में भी चारों ओर गोटा-पट्टी बॉर्डर विद गोल्ड बुटी नजर आ रहा है. इस लहंगे के साथ कटरीना ने खास एक्सेसरीज भी सिलेक्ट किए थे. 

Advertisement
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 4/10

ऑफ-व्हाइट कलर का झुमका, फूलों से बना बैंगल्स और गले में माला उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. हल्दी के रंग में सराबोर कटरीना का उजला रंग और भी न‍िखकर सामने आ रहा था. उन्होंने सिंपल मेकअप और न्यूड कलर की लिपस्ट‍िक के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया था. 

कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 5/10

व‍िक्की कौशल ने हल्दी सेरेमनी के लिए सब्यसाची का एंब्रायडर्ड खादी कुर्ता और सलवार पहना था. उन्होंने साथ में पिंक दुपट्टा लिया था. फंक्शन के समय व‍िक्की बिना कुर्ते के ही रहे, पर उन्होंने गले में दुपट्टा ल‍िया हुआ था. सभी तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. उनके चेहरे की हंसी और रौनक, उनकी शादी की खुश‍ियों को बयां कर रही है. 

कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 6/10

हल्दी सेरेमनी में कटरीना और व‍िक्की का पूरा पर‍िवार भी दूल्हा-दुल्हन को हल्दी मलते नजर आया. कटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी यलो कलर के चुनरी प्र‍िंट लहंगे में देखी जा सकती हैं. कटरीना की मां और बाकी बहनें Punit Balana के डिजाइनर कपड़ों में नजर आईं. 

कटरीना कैफ
  • 7/10

शादी के लिए भी कटरीना और व‍िक्की कौशल ने सब्यसाची के डिजाइंस को चुना था. कटरीना ने शादी में रेड ब्राइडल लहंगा पहना था. यह लहंगा हाथ की कारीगरी का बेमिसाल उदाहरण है. मटका स‍िल्क जिसमें बारीक टीला वर्क और जरदोजी बॉर्डर का फाइन वर्क. 
 

कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 8/10

कटरीना ने अपने ब्राइडल लहंगे को बेशकीमती जूलरी के साथ पेयर किया था. 22k गोल्ड पर अनकट डायमंड्स साथ में सब्यसाची हेर‍िटेज जूलरी का हैड स्ट्रंग पर्ल्स. व‍िक्की भी आइवरी स‍िल्क शेरवानी में जंच रहे थे.

कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 9/10

उनकी शेरवानी पर मरोरी एंब्रॉयडरी और आइकॉन‍िक सब्यसाची हैंडक्राफ्ट गोल्ड प्लेटेड बंगाल टाइगर बटन्स लगे हुए थे. उन्होंने अपने लुक को सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार के साथ कंप्लीट किया था. उनकी शॉल तसर जॉर्जेट की है जिसके पल्लू और बॉर्डर पर जरी मरोरी का काम किया हुआ है. 

Advertisement
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
  • 10/10

उनका गोल्ड बनारसी स‍िल्क टीशू साफा भी कम नहीं है. साफे पर हैंडीक्राफ्ट कीलंगी लगी हुई है. व‍िक्की ने इमेरल्ड नेकलेस पहना था. दोनों कटरीना और व‍िक्की का वेड‍िंग लुक एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. 

Photos: @katrinakaif/@vickykaushal/@sabyasachi_official

Advertisement
Advertisement