scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विक्की कौशल संग रोमांटिक हुईं कटरीना, एक-दूजे का हाथ थामे बिताए पल, दोस्तों संग किया चिल

विक्की-कटरीना
  • 1/8

कटरीना कैफ ने इंस्टा पर क्रिसमस हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं. इंग्लैंड में उन्होंने पति विक्की कौशल, फैमिली और दोस्तों संग वेकेशन एंजॉय किया.
 

विक्की-कटरीना
  • 2/8

शनिवार सुबह कपल क्रिसमस गेटवे से मुंबई वापस लौट चुका है. लेकिन खूबसूरत ट्रिप की यादें अभी भी कटरीना के जहन में हैं. इंस्टा पर उन्होंने इसकी झलक दिखाई है. 
 

विक्की-कटरीना
  • 3/8

फोटोज में एक्ट्रेस पफर जैकेट, कैप, मफलर पहने विंटर वेकेशन का मजा लेती दिखीं. विक्की भी ब्लैक जैकेट, ग्रे टी-शर्ट में नजर आए.
 

Advertisement
विक्की-कटरीना
  • 4/8

कपल की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें दोनों रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए दिखे. समंदर किनारे विक्की-कटरीना हंसते हुए कैमरे को पोज देते नजर आए.
 

विक्की-कटरीना
  • 5/8

बीच किनारे विक्की ने दोस्तों संग कैंडिड मोमेंट्स भी शेयर किए. फोटो में सभी आपस में चिल करते हुए दिखे. सबके चेहरे पर दिखी मैडनेस बताती है कि उन्होंने ये ट्रिप कितना एंजॉय किया.
 

कटरीना-विक्की
  • 6/8

एक तस्वीर में कोहरे के बीच विक्की और कटरीना एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए. दोनों हसीन वादियों में एकांत में प्यार भरे पल बिताते हुए दिखे. 
 

विक्की-कटरीना
  • 7/8

कटरीना ने नेचर की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं. फैंस ने उनकी इन फोटोज पर प्यार लुटाया है. विक्की-कटरीना की केमिस्ट्री को एडमायरिंग बताया है.
 

विक्की-कटरीना
  • 8/8

कटरीना और विक्की अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वेकेशन पर जाते हैं. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस पिछली बार मूवी 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं.
 

(Photos: Katrina Kaif Instagram)

Advertisement
Advertisement