बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपनी फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में कटरीना कैफ को रेड फ्लोरल लहंगे में आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन्स के दौरान स्पॉट किया गया.
कटरीना कैफ लाल रंग की प्लेन चोली और फ्लोरल नेट की स्कर्ट पहने नजर आईं. इसके साथ एक्ट्रेस ने स्टोन ईयररिंग्स कैरी किए थे और बालों को खुला रखा था. चुन्नी पर जरी के काम की गोता पत्ती लगी थी.
न्यूड मेकअप में कटरीना कैफ का लुक कम्प्लीट लग रहा था. बता दें कि आजकल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्यार के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं.
दोनों भले ही अपनी प्रेम कहानी का खुलासा न करना चाहते हों, लेकिन दोनों की नजदीकियों को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में बातें होती रहती हैं. शुक्रवार शाम विक्की की नई फिल्म 'सरदार उधम' की स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ ने शिरकत की थी.
इस दौरान उन्हें चेक ब्लैक स्कर्ट और ब्लू टी-शर्ट में देखा गया था. कटरीना कैफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी. कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था.
इसके अलावा कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'फोनभूत' में भी नजर आएंगी. यह एक हॉरर और कॉमेडी मूवी है. कटरीना कैफ फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं और वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं.
कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह एक्सरसाइज करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी तो कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी है.